Columbus

IPL 2025: चहल के चक्रव्यूह में फंसी कोलकाता, पंजाब ने 16 रन से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

🎧 Listen in Audio
0:00

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मंगलवार को खेले गए लो-स्कोरिंग लेकिन बेहद रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रन से हराकर सभी को चौंका दिया। पंजाब की टीम महज 111 रन पर सिमट गई थी।

स्पोर्ट्स न्यूज़: पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबले ने रोमांच की नई परिभाषा पेश की। आमतौर पर इस मैदान पर जहां हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं, वहीं आज गेंदबाजों का बोलबाला रहा। पंजाब की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 111 रनों पर सिमट गई थी, जिससे लग रहा था कि मुकाबला आसानी से KKR के पक्ष में चला जाएगा। 

लेकिन पंजाब की गेंदबाज़ी इकाई ने गजब का प्रदर्शन करते हुए मैच का रुख पलट दिया। कोलकाता की मजबूत बल्लेबाज़ी लाइनअप 111 रनों जैसे छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 95 रन ही बना सकी। पंजाब किंग्स ने 16 रनों से यह मुकाबला जीत लिया। 

KKR की शुरुआत से ही बिगड़ी लय

आमतौर पर हाई-स्कोरिंग के लिए मशहूर मुल्लांपुर की पिच पर ऐसा लो स्कोर मैच शायद ही किसी ने सोचा होगा। लेकिन पंजाब किंग्स की अनुशासित गेंदबाज़ी और चहल की चतुराई ने KKR की बल्लेबाज़ी को ध्वस्त कर दिया। कोलकाता की पूरी टीम 95 रन पर ही ढेर हो गई। कोलकाता की पारी की शुरुआत ही डगमगाहट के साथ हुई। 

स्कोर बोर्ड पर 7 रन ही लगे थे कि उनके दोनों ओपनर क्विंटन डी कॉक (2) और सुनील नरेन (5) पवेलियन लौट चुके थे। कप्तान अजिंक्य रहाणे (17) और युवा बल्लेबाज़ अंगकृष रघुवंशी (37) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन उनकी 55 रनों की साझेदारी के बाद KKR की बल्लेबाज़ी एकदम से बिखर गई।

सात रन में पांच विकेट का पतन

केकेआर ने एक समय 3 विकेट पर 72 रन बना लिए थे और जीत की उम्मीदें प्रबल थीं। लेकिन फिर 7 रन के अंदर वेंकटेश अय्यर (7), रिंकू सिंह (2), अंगकृष रघुवंशी (37), रमनदीप सिंह और हर्षित राणा जैसे नामों का पतन हुआ और कोलकाता की पारी रसातल में चली गई।

युजवेंद्र चहल – असली 'गेम चेंजर'

इस मैच के नायक रहे पंजाब के स्पिनर युजवेंद्र चहल, जिन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्होंने अजिंक्य रहाणे और रघुवंशी जैसे सेट बल्लेबाजों को आउट कर मैच पंजाब की झोली में डाल दिया। इसके बाद रिंकू सिंह और रमनदीप को आउट कर उन्होंने कोलकाता की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

Leave a comment