आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस (GT) अपने पहले मुकाबले में 25 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) से भिड़ेगी। दो साल पहले चैंपियन बनने वाली यह टीम इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा, जिसमें कोलकाता और बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी। वहीं, गुजरात टाइटंस अपना पहला मुकाबला 25 मार्च को अहमदाबाद में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी। गुजरात की टीम काफी संतुलित नजर आ रही है, जिसमें अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा और विस्फोटक बल्लेबाज भी शामिल हैं।
GT की ओपनिंग जोड़ी: गिल के साथ बटलर?
गुजरात टाइटंस की बैटिंग लाइनअप काफी मजबूत नजर आ रही है। इस बार शुभमन गिल के साथ जोस बटलर ओपनिंग कर सकते हैं। तीसरे नंबर पर युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को मौका मिल सकता है, जिन्होंने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी शाहरुख खान और ग्लेन फिलिप्स के कंधों पर रहेगी। वहीं, फिनिशर के तौर पर राहुल तेवतिया को अहम भूमिका निभानी होगी।
गुजरात का खतरनाक बॉलिंग अटैक
गुजरात टाइटंस के गेंदबाज किसी भी टीम की बल्लेबाजी लाइनअप को ध्वस्त करने में सक्षम हैं। टीम में कगीसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे घातक पेसर मौजूद हैं। वहीं, स्पिन डिपार्टमेंट की कमान राशिद खान और वाशिंगटन सुंदर के हाथों में होगी। सिराज, जो पिछले सीजन में आरसीबी के लिए खेले थे, इस बार गुजरात के लिए नया हथियार बनेंगे।
गुजरात टाइटंस का शेड्यूल (लीग स्टेज के पहले चार मुकाबले)
25 मार्च – बनाम पंजाब किंग्स (अहमदाबाद)
29 मार्च – बनाम मुंबई इंडियंस (मुंबई)
2 अप्रैल – बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (बेंगलुरु)
6 अप्रैल – बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (अहमदाबाद)
18 मई – बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (चेन्नई)
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, ग्लेन फिलिप्स, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, कगीसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
गुजरात टाइटंस के लिए यह सीजन चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन उनकी बैलेंस्ड टीम को देखते हुए वे प्लेऑफ में जगह बनाने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि शुभमन गिल की कप्तानी में यह टीम 2025 में कितनी दूर तक जाती हैं।