Mithali Raj Birthday: क्लासिकल डांस की स्टेज से इंटरनेशनल क्रिकेट की पिच तक का शानदार सफर

Mithali Raj Birthday: क्लासिकल डांस की स्टेज से इंटरनेशनल क्रिकेट की पिच तक का शानदार सफर
Last Updated: 1 दिन पहले

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और 'लेडी तेंदुलकर' के नाम से मशहूर मिताली राज आज 3 दिसंबर को अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। मिताली का सफर जितना प्रेरणादायक है, उतना ही दिलचस्प भी। बचपन में क्लासिकल डांसर बनने का सपना देखने वाली मिताली ने क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा दिया। उन्होंने न केवल महिला क्रिकेट को नए आयाम दिए, बल्कि अपनी मेहनत और लगन से कई रिकॉर्ड भी बनाए।

शुरुआती जीवन और क्रिकेट से जुड़ाव

1982 में राजस्थान के जोधपुर में जन्मीं मिताली एक तमिल परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता एयरफोर्स में थे, और मां चाहती थीं कि मिताली एक क्लासिकल डांसर बनें। लेकिन किस्मत ने उन्हें क्रिकेट से जोड़ दिया। मिताली को बचपन में आलसी समझा जाता था। शायद यही वजह थी कि उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया।

महज 10 साल की उम्र में मिताली ने क्रिकेट खेलना शुरू किया और 16 साल की उम्र में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा। इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

क्रिकेट में धमाकेदार शुरुआत

1999 में मिताली ने आयरलैंड के खिलाफ अपने पहले वनडे मैच में नाबाद 114 रन बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। यह उनकी धमाकेदार शुरुआत का संकेत था। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक उपलब्धियां हासिल कीं।

2002 में, 19 साल की उम्र में मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 214 रन बनाकर इतिहास रच दिया। यह स्कोर उस समय महिला टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर था।

महिला क्रिकेट में योगदान

मिताली ने 20 साल से ज्यादा का क्रिकेट करियर पूरा किया और इस दौरान कई मील के पत्थर हासिल किए।

वनडे में सबसे ज्यादा रन  उन्होंने 6888 रन बनाए, जो किसी भी महिला खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा हैं।

सबसे ज्यादा अर्धशतक मिताली ने वनडे में 53 अर्धशतक लगाए, जो एक विश्व रिकॉर्ड हैं।

200 से ज्यादा वनडे खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर उन्होंने 209 वनडे मैच खेले।

मिताली की कप्तानी में भारत ने दो वनडे वर्ल्ड कप (2005 और 2017) के फाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि, टीम खिताब जीतने में असफल रही, लेकिन उनके नेतृत्व की हमेशा सराहना की गई।

डांसिंग से क्रिकेट तक का सफर

मिताली का शुरुआती सपना क्लासिकल डांसर बनने का था। उनके लिए सुबह जल्दी उठकर क्रिकेट की प्रैक्टिस करना मुश्किल लगता था। लेकिन धीरे-धीरे उनका खेल के प्रति जुनून बढ़ता गया। उन्होंने क्रिकेट को अपने जीवन का हिस्सा बनाया और इस खेल में वो मुकाम हासिल किया, जो बहुत कम लोग कर पाते हैं।

मिताली के अनमोल आंकड़े

वनडे में 6 हजार से ज्यादा रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर।

2000 रन टी20 इंटरनेशनल में पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी।

सबसे ज्यादा अर्धशतक और रन बनाने का रिकॉर्ड।

दृष्टिकोण और विरासत

मिताली राज को महिला क्रिकेट का सचिन तेंदुलकर कहा जाता है। इसकी वजह है उनका दो दशकों से ज्यादा का लंबा करियर और खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता। मिताली ने महिला क्रिकेट को मुख्यधारा में लाने में अहम भूमिका निभाई हैं।

मिताली राज का सफर हमें सिखाता है कि सही दिशा और मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। उनकी कहानी न केवल क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए, बल्कि हर किसी के लिए प्रेरणादायक है। आज, उनके जन्मदिन पर हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं।

Leave a comment
 

Latest Articles

ट्रेंडिंग News