न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज मोहम्मद अब्बास ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू मैच में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अब्बास ने नेपियर में खेले गए पहले वनडे मैच में सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक लगाकर इतिहास रच दिया।
स्पोर्ट्स न्यूज़: पाकिस्तान में जन्मे मोहम्मद अब्बास ने 29 मार्च को न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया। अब्बास ने अपने प्रदर्शन से न्यूजीलैंड को मजबूती देने का काम किया। नेपियर में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 73 रनों से मात दी। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने अपना टॉप ऑर्डर जल्दी गंवा दिया था, लेकिन मार्क चैपमैन और डेरिल मिचेल की 199 रनों की शानदार साझेदारी ने टीम को संभाल लिया।
इस साझेदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 345 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। न्यूजीलैंड की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान की टीम 271 रनों पर ही सिमट गई। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
मोहम्मद अब्बास की ऐतिहासिक पारी
मोहम्मद अब्बास ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में न्यूजीलैंड की तरफ से खेलते हुए अपनी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 24 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर वनडे डेब्यू में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस रिकॉर्ड से उन्होंने न केवल क्रिकेट जगत में अपनी छाप छोड़ी, बल्कि अपने टीम को मजबूत स्थिति में भी पहुंचाया। पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।
हालांकि, टीम का टॉप ऑर्डर जल्द ही पवेलियन लौट गया, लेकिन उसके बाद मार्क चैपमैन और डेरिल मिचेल की 199 रन की साझेदारी ने टीम को मजबूती दी। चैपमैन ने 132 और मिचेल ने 76 रनों का योगदान दिया। मोहम्मद अब्बास ने अंत में आकर ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 26 गेंदों में 52 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने अपनी इनिंग में 6 छक्के और 3 चौके जड़े। उनकी इस आक्रामक पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 344 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
अब्बास का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन
मोहम्मद अब्बास ने वनडे डेब्यू में सबसे तेज फिफ्टी के मामले में क्रुणाल पांड्या का रिकॉर्ड तोड़ा। पांड्या ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 26 गेंदों में फिफ्टी बनाई थी। अब्बास के बाद इस सूची में वेस्टइंडीज के एलिक अथानेज का नाम आता है, जिन्होंने 2023 में यूएई के खिलाफ 26 गेंदों में फिफ्टी बनाई थी
24 गेंद- मोहम्मद अब्बास (न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान)- 2025
26 गेंद- क्रुणाल पांड्या (भारत बनाम इंग्लैंड)- 2021
26 गेंद- एलिक अथानेज (वेस्टइंडीज बनाम यूएई)- 2023
33 गेंद- ईशान किशन (भारत बनाम श्रीलंका)- 2021