दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने अपने वनडे डेब्यू में इतिहास रच दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मैच में उन्होंने 148 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 150 रन बनाए।
स्पोर्ट्स न्यूज़: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों के बीच पाकिस्तान में हो रही त्रिकोणीय सीरीज क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी रोमांचक साबित हो रही है। पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, और साउथ अफ्रीका की टीमें इस सीरीज में हिस्सा ले रही हैं। इसी दौरान साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके ने क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय लिखा हैं।
ब्रीट्जके ने अपने वनडे डेब्यू में न केवल शतक लगाया बल्कि 150 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर डेब्यू वनडे में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया। यह कारनामा करने के दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज डेसमंड हेंस का 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1978 में अपने डेब्यू मैच में 148 रन बनाए थे।
मैथ्यू ब्रीट्जके ने वनडे में रचा इतिहास
मैथ्यू ब्रीट्जके का वनडे डेब्यू क्रिकेट इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। पहले ही मैच में उन्होंने न केवल साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू पर सबसे बड़ा स्कोर बनाया बल्कि विश्व क्रिकेट का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ ओपनिंग करने उतरे ब्रीट्जके ने टीम की खराब शुरुआत के बावजूद अपनी लय नहीं खोई। बावुमा के 20 रनों पर आउट होने के बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे, लेकिन ब्रीट्जके ने अपनी पारी को मजबूती से आगे बढ़ाया।
उन्होंने पहले अपना शतक पूरा किया और फिर 125 रन बनाकर कोलिन इनग्राम का 2010 में बनाया गया साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू पर सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इनग्राम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 124 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद ब्रीट्जके ने टेम्बा बावुमा (113 रन, आयरलैंड 2016) और रीजा हैंड्रिक्स (102 रन, श्रीलंका 2018) को भी पीछे छोड़ दिया।
लेकिन ब्रीट्जके ने यहां रुकने का नाम नहीं लिया। उन्होंने 149 रन का आंकड़ा पार करते ही वेस्टइंडीज के डेसमंड हेंस का 47 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।
वेस्टइंडीज के डेसमंड हेंस का रिकॉर्ड हुआ चकनाचूर
मैथ्यू ब्रीट्जके की यह पारी वनडे क्रिकेट में डेब्यू के लिए यादगार बन गई। 1978 में डेसमंड हेंस के 148 रनों के रिकॉर्ड को लगभग 47 सालों तक कोई भी बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया था। ब्रीट्जके ने इस रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए इतिहास रच दिया। हालांकि उनकी शुरुआत धीमी थी, लेकिन एक बार लय पकड़ने के बाद उन्होंने मैदान पर चौकों-छक्कों की बरसात कर दी। उन्होंने 148 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए अपनी शानदार पारी को 150 रनों तक पहुंचाया। जैसे ही उन्होंने यह आंकड़ा छुआ, वे आउट हो गए, लेकिन तब तक उनका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो चुका था।