टेस्ट सीरीज: आर अश्विन और जेम्स एंडरसन की नजर महारिकॉर्ड पर, भारत-इंग्लैंड सीरीज में रचा जाएगा इतिहास

टेस्ट सीरीज: आर अश्विन और जेम्स एंडरसन की नजर महारिकॉर्ड पर, भारत-इंग्लैंड सीरीज में रचा जाएगा इतिहास
subkuz.com
Last Updated: 17 जनवरी 2024

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचो की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी को होगा। इस सीरीज में खास नजर आर अश्विन और जेम्स एंडरसन पर रहेगी। दोनों ही खिलाडी महारिकॉर्ड बनाने से 10 विकेट पीछे है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जायगा। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की नजर से देखे तो यह 5 पांच मैचों की सेरिस दोनों ही टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

सीरीज के दौरान बनेंगे महारिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्टो मैचों के सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी को हैदराबाद में खेला जायगा। इस मैच के दौरान सबकी नजर आर अश्विन और जेम्स एंडरसन के रिकॉर्ड पर रहेगी। जेम्स एंडरसन ने 183 टेस्ट मैच में 690 विकेट लिए और 32 बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए है. वही आर अश्विन ने 95 टेस्ट मैचों में 490 विकेट लिए और 34 पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए है. इन दोनों हो खिलाडी को 700 और 500 विकेट पुरे करने की लिए 10-10 विकेट चाहिए।

बताया है कि 41 साल के एंडरसन 700 विकेट लेने के बाद दुनिया के तीसरे एवं पहले तेज गेंदबाज बन जायंगे। इनसे पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (133 टेस्ट मैच- 800 विकेट) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न(145 टेस्ट मैच- 708 विकेट) ने यह मुकाम पाया था, दोनों ही स्पिन गेंदबाज थे. आर अश्विन 500 का आंकड़ा हासिल करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज होंगे, इनसे पहले अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैच में 619 विकेट लिए थे.

शुरूआती दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी. रोहित शर्मा की कप्तानी में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया है, वही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और विकेटकीपर ईशान किशन टीम का हिस्सा नहीं है. उधर बेन स्टोक्स की कप्तानी में टीम पूरी तैयारी के साथ मेजबान को कड़ी चुनौती देगी।

 

Leave a comment