एक आदमी जंगल के पास से गुजर रहा था। उसने देखा कि दो भेड़ें आपस में लड़ रही थीं। दोनों के सिर से खून बह रहा था, फिर भी वे लड़ते रहे। तभी एक भेड़िया वहां आया। भेड़ों पर ध्यान दिए बिना, भेड़िया जमीन पर बहते खून को चाटने लगा। उस व्यक्ति ने सोचा कि इन भेड़ों की लड़ाई में मैं भी घायल हो सकता हूँ। उधर, भेड़िया खून चाटने में इतना मग्न हो गया कि उसने ध्यान ही नहीं दिया कि भेड़ें उसके पास आ गई हैं। उन्होंने भेड़िये पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया।
शिक्षा
इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि लालच में आकर आने वाले खतरे को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।