OnePlus Pad Go अब 5 हजार रुपये सस्ता, Flipkart पर मिल रही नई डील, जानें इसके फीचर्स

OnePlus Pad Go अब  5 हजार रुपये सस्ता, Flipkart पर मिल रही नई डील, जानें इसके फीचर्स
Last Updated: 17 दिसंबर 2024

OnePlus Pad Go पर फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट और बंपर बैंक ऑफर। एक्सचेंज ऑफर से अतिरिक्त बचत का मौका। जानें कैसे उठाएं ये फायदे।

OnePlus Pad Go

अगर आप OnePlus का टैबलेट खरीदने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन बजट को लेकर थोड़ी चिंता है, तो अब आपको किसी टेंशन की जरूरत नहीं। फ्लिपकार्ट पर OnePlus Pad Go पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है, साथ ही बंपर बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर आप और ज्यादा बचत कर सकते हैं। इस ऑफर का फायदा कैसे उठाएं और कौन से फायदे मिल रहे हैं, जानिए यहां।

OnePlus Pad Go Price & Offers

अगर आप OnePlus Pad Go (वाई-फाई ओनली) खरीदने का मन बना रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट पर अब शानदार ऑफर उपलब्ध है। 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये हो गई है, जो पिछले साल 19,999 रुपये थी। HDFC Bank Pixel क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 12 प्रतिशत (2000 रुपये तक) की छूट मिल रही है, जिससे इसकी कीमत प्रभावी रूप से 14,999 रुपये हो जाती है। इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर में 10,000 रुपये तक की बचत भी संभव है। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर का लाभ डिवाइस की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।

OnePlus Pad Go Specifications

·       डिस्प्ले: 11.35 इंच की LCD डिस्प्ले, 2408 x 1720 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 220ppi पिक्सेल डेंसिटी, 400nits पीक ब्राइटनेस।

·       प्रोसेसर: मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर से लैस।

·       कैमरा: 8MP रियर कैमरा (EIS सपोर्ट के साथ) और 8MP फ्रंट सेल्फी कैमरा।

·       बैटरी: 8,000mAh बैटरी, 33W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट।

·       कनेक्टिविटी: वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.2 और USB Type-C पोर्ट।

·       डाइमेंशन और वजन: लंबाई - 25.512 सेमी, चौड़ाई - 18.804 सेमी, मोटाई - 0.689 सेमी, वजन - 532 ग्राम।

Leave a comment