Realme अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 8 Pro पर काम कर रहा है, जिसे साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर और दमदार 7000mAh+ बैटरी मिलने की संभावना है। हाल ही में एक चीनी टिप्सटर ने इस फोन के स्पेसिफिकेशंस लीक किए हैं, जिससे इसके कई फीचर्स सामने आए हैं।
Realme GT 8 Pro देगा Redmi K90 Pro और OnePlus 14 को टक्कर
Realme GT 8 Pro के लॉन्च के बाद यह मार्केट में Redmi K90 Pro, iQOO 15 सीरीज और OnePlus 14 जैसे स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर दे सकता है। GT 7 Pro को नवंबर में लॉन्च किया गया था, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इसका अपग्रेडेड वर्जन GT 8 Pro भी इसी साल नवंबर या दिसंबर में लॉन्च हो सकता है।
Realme GT 8 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशंस
Realme GT 8 Pro में 2K रेजोल्यूशन के साथ फ्लैट OLED डिस्प्ले दी जाएगी, जिससे बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। सबसे खास फीचर इसकी 7000mAh से ज्यादा की बैटरी हो सकती है, जिससे यह फोन लंबा बैकअप देने में सक्षम होगा। इसके अलावा, कैमरा सेटअप में पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलने की संभावना है, जो पहले वाले मॉडल की तरह ही हाई-क्वालिटी ज़ूमिंग एक्सपीरियंस देगा। हालांकि, अन्य स्पेसिफिकेशंस को लेकर अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है।
Realme GT 7 Pro के स्पेसिफिकेशंस
GT 7 Pro में 6.78 इंच की 8T LTPO Eco² OLED प्लस डिस्प्ले दी गई थी, जिसका रेजोल्यूशन 2780×1264 पिक्सल था और इसकी पीक ब्राइटनेस 6000 निट्स तक थी। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite 3nm प्रोसेसर था, जो दमदार परफॉर्मेंस देता है।
इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5800mAh बैटरी थी, जो काफी अच्छा बैकअप देती थी। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ), 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (120x हाइब्रिड जूम के साथ) दिया गया था। वहीं, सेल्फी के लिए 16MP फ्रंट कैमरा मौजूद था। फोन को IP68+IP69 रेटिंग भी मिली थी, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहता था।
क्या Realme GT 8 Pro बनेगा फ्लैगशिप किलर?
Realme GT 8 Pro के लीक हुए स्पेसिफिकेशंस को देखकर साफ है कि यह फोन दमदार बैटरी, पावरफुल प्रोसेसर और शानदार कैमरा के साथ आएगा। इसकी सीधी टक्कर OnePlus 14, Redmi K90 Pro और iQOO 15 सीरीज से होगी। अब देखना यह है कि Realme इस फोन को किस प्राइस रेंज में लॉन्च करता है और क्या यह अपने फीचर्स से मार्केट में धूम मचा पाता है या नहीं।