स्पैम कॉल्स से छुटकारा: Jio ने MyJio ऐप में लॉन्च किया DND फीचर, जानें कैसे करें एक्टिवेट

स्पैम कॉल्स से छुटकारा: Jio ने MyJio ऐप में लॉन्च किया DND फीचर, जानें कैसे करें एक्टिवेट
Last Updated: 25 नवंबर 2024

अगर आप जियो यूजर हैं और स्पैम कॉल्स व SMS से परेशान हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। MyJio ऐप के जरिए अब आप अनचाहे कॉल्स और मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं। इस नए फीचर से न सिर्फ स्पैम कॉल्स बल्कि टेलीमार्केटिंग कॉल्स को भी कंट्रोल करना आसान हो गया है।

MyJio ऐप से कैसे रोकें स्पैम कॉल्स

जियो ने यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डू नॉट डिस्टर्ब (DND) सर्विस का विकल्प पेश किया है। यह सर्विस आपको स्पैम कॉल्स और SMS को ब्लॉक करने के साथ-साथ उन्हें कस्टमाइज करने का भी मौका देती है। यूजर्स चाहें तो बैंकिंग, रियल एस्टेट, शिक्षा, स्वास्थ्य, और पर्यटन जैसे कैटेगरी सेलेक्ट कर सकते हैं।

DND सर्विस को एक्टिवेट करने का प्रोसेस।

सबसे पहले MyJio ऐप ओपन करें।

ऐप में दिए गए ‘More’ सेक्शन पर क्लिक करें।

यहां से ‘Do Not Disturb’ पर जाएं।

अब आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे।

Fully Blocked: सभी स्पैम कॉल्स और SMS को पूरी तरह ब्लॉक करता है।

Promotional Communication Blocked: केवल प्रमोशनल कॉल्स को रोकता है।

Custom Preferences: चुनिंदा कैटेगरी को ब्लॉक करने का विकल्प देता है।

स्पैम कॉल्स पर क्यों जरूरी है रोक?

आज के समय में स्पैम कॉल्स और SMS के जरिए धोखाधड़ी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में जियो का यह फीचर यूजर्स को सुरक्षा प्रदान करता है। यह सेटिंग न केवल कॉल्स को ब्लॉक करती है, बल्कि प्रमोशनल मैसेज से भी छुटकारा दिलाती है।

Jio यूजर्स के लिए वरदान

टेलीकॉम कंपनियां स्पैम से बचाने के लिए लगातार फीचर्स लॉन्च कर रही हैं। जियो की यह नई सुविधा न केवल सरल है, बल्कि बेहद प्रभावी भी है। तो अगर आप भी स्पैम कॉल्स से परेशान हैं, तो अभी MyJio ऐप में DND सर्विस एक्टिवेट करें और फर्जी कॉल्स को कहें अलविदा।

Leave a comment