Columbus

AB de Villiers का तूफान: 41 की उम्र में भी क्रिकेट पर बरपा रहे कहर, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में जड़े दो शतक

AB de Villiers का तूफान: 41 की उम्र में भी क्रिकेट पर बरपा रहे कहर, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में जड़े दो शतक

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ऐसे ही खिलाड़ियों में से एक हैं। भले ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन जब भी वे मैदान पर लौटते हैं, उनका प्रदर्शन और जलवा वैसा ही होता है जैसे कभी हुआ करता था। 

AB de Villiers Century: क्रिकेट की दुनिया में कुछ नाम ऐसे होते हैं, जो समय के साथ भले ही उम्रदराज हो जाएं, लेकिन उनके खेल का जादू कभी कम नहीं होता। दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज़ AB de Villiers उन्हीं चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए भले ही उन्हें सालों हो गए हों, लेकिन मैदान पर उनकी मौजूदगी आज भी उतनी ही रोमांचक होती है जितनी कभी हुआ करती थी। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में खेलते हुए डिविलियर्स ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्लास और स्किल उम्र की मोहताज नहीं होती।

शुरुआत धीमी, लेकिन फिर आया तूफान

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में AB de Villiers की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। वेस्टइंडीज चैंपियंस के खिलाफ खेले पहले मुकाबले में वे केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे कि शायद अब उनका समय खत्म हो गया है। लेकिन डिविलियर्स ने अगले ही मैच में अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया।

इंडिया चैंपियंस के खिलाफ खेले गए मैच में डिविलियर्स का पुराना अंदाज देखने को मिला। उन्होंने 30 गेंदों में 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। ये पारी उनकी वापसी का संकेत मात्र थी, असली तूफान तो आगे आने वाला था।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो शतक, गूंज उठा मैदान

डिविलियर्स ने इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, वो हर क्रिकेट प्रेमी के लिए यादगार बन गई। उन्होंने 51 गेंदों में नाबाद 116 रन ठोके। 
इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 7 छक्के लगाए, और उनका स्ट्राइक रेट रहा 227.45। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ भी उन्होंने कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए 46 गेंदों पर 123 रन बना डाले। इस पारी में भी डिविलियर्स ने 15 चौके और 8 छक्के लगाए। इन दो पारियों ने साबित कर दिया कि उनका बल्ला आज भी उतना ही धारदार है।

डिविलियर्स ने दिखा दिया कि उम्र केवल एक संख्या है। उनकी फिटनेस, टाइमिंग और क्रिकेटिंग माइंड आज भी दुनिया के युवा खिलाड़ियों के लिए एक मिसाल है। जिस आक्रामकता के साथ वे मैदान में उतरते हैं, वह नए खिलाड़ियों को भी हैरान कर देती है।

टी20 क्रिकेट में डिविलियर्स के रिकॉर्ड्स

  • टी20 इंटरनेशनल मैच: 78
  • रन: 1672
  • स्ट्राइक रेट: 135+
  • टी20 करियर (कुल): 340 मैचों में 9424 रन
  • शतक: 4

डिविलियर्स लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के अहम खिलाड़ी रहे। उनका और विराट कोहली का साथ RCB के लिए एक सुनहरा दौर रहा।वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के बाकी मुकाबलों में अब सबकी निगाहें AB de Villiers पर होंगी। उनके पिछले दो शतक ने ना सिर्फ फैन्स को उत्साहित किया है, बल्कि टूर्नामेंट में नई जान भी फूंक दी है। 

Leave a comment