बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर धीरज कुमार का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें मुंबई के अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
Dheeraj Kumar Death: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता, निर्माता और निर्देशक धीरज कुमार का 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे और सोमवार रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें मुंबई के अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों के मुताबिक, वह एक्यूट निमोनिया से जूझ रहे थे और बीते रात से ही वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। तमाम कोशिशों के बावजूद मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से बॉलीवुड और टेलीविजन जगत में शोक की लहर है।
धीरज कुमार का करियर: एक एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के रूप में बेहतरीन पहचान
धीरज कुमार उन कलाकारों में से एक रहे जिन्होंने फिल्मों से लेकर टीवी की दुनिया तक अपनी खास पहचान बनाई। उन्होंने अभिनय के साथ-साथ निर्माता और निर्देशक के रूप में भी अपने काम का लोहा मनवाया। उनके करियर की शुरुआत एक अभिनेता के तौर पर हुई थी। उन्होंने कई चर्चित हिंदी फिल्मों में अभिनय किया और बाद में छोटे पर्दे की ओर रुख किया। टीवी के लिए उन्होंने ऐसे शोज़ बनाए, जो आज भी दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह रखते हैं।
'ओम नमः शिवाय', 'श्री गणेश', 'अदालत' से बनाई खास पहचान
धीरज कुमार ने भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री को कई आइकॉनिक शोज़ दिए। 'ओम नमः शिवाय' और 'श्री गणेश' जैसे धार्मिक धारावाहिकों ने घर-घर में उन्हें मशहूर कर दिया। इसके अलावा वह 'अदालत', 'धूप-छांव', 'संस्कार', 'सिंहासन बत्तीसी' जैसे कई पॉपुलर शोज़ से जुड़े रहे। उन्होंने बच्चों के लिए 'आबरा का डाबरा' जैसी फैंटेसी फिल्म भी बनाई, वहीं रहस्य और रोमांच से भरपूर फिल्म 'काशी: इन सर्च ऑफ गंगा' का निर्देशन भी उनके खाते में रहा।
धीरज कुमार ने बतौर निर्माता 'क्रिएटिव आई लिमिटेड' नामक कंपनी की स्थापना की। इस बैनर के अंतर्गत उन्होंने धार्मिक, पारिवारिक और सामाजिक विषयों पर आधारित 30 से अधिक धारावाहिकों का निर्माण किया। इनमें से प्रमुख शो रहे:
- 'घर की लक्ष्मी बेटियां'
- 'श्री गणेश'
- 'ॐ नमः शिवाय'
- 'इश्क सुभान अल्लाह'
- 'संस्कार'
धीरज कुमार ने कुछ पंजाबी फिल्मों और 'काशी: इन सर्च ऑफ गंगा' जैसी फिल्मों का भी निर्माण किया।
अंतिम दर्शन से पहले पहुंचे थे इस्कॉन मंदिर
धीरज कुमार अस्पताल में भर्ती होने से ठीक पहले इस्कॉन मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे। मंदिर दर्शन के बाद ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी। परिवार की ओर से बताया गया था कि वह निमोनिया की वजह से गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती हैं और हालत नाजुक बनी हुई थी। आखिरकार, उन्होंने 79 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।
धीरज कुमार के निधन से मनोरंजन जगत को गहरा झटका लगा है। फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, बहुत दुख हुआ ये जानकर कि जाने-माने एक्टर-प्रोड्यूसर धीरज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। ओम शांति।