टेलीविजन के लोकप्रिय कपल्स में शुमार अली गोनी और जैस्मीन भसीन ने अपने वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है। अली ने अबू धाबी के अपने मजेदार सफर की तस्वीरें साझा की हैं, जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
Aly Goni Jasmin Bhasin: टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और प्यारे कपल्स में से एक अली गोनी और जैस्मीन भसीन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दोनों इन दिनों अबू धाबी की खूबसूरत वादियों में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं और अपनी यादगार ट्रिप की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। फैंस उनके इन रोमांटिक और मजेदार पलों की तस्वीरों पर दिल खोलकर प्यार बरसा रहे हैं।
अबू धाबी ट्रिप की झलकियां — स्कूबी डू से लेकर वार्नर ब्रदर्स तक
अली गोनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अबू धाबी वेकेशन की कई खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं। इन फोटोज़ में वह कभी स्कूबी-डू के किरदारों के साथ मस्ती करते नजर आए, तो कभी अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड जैस्मीन भसीन के साथ किसी स्पोर्ट्स इवेंट में जोश में दिखे। एक तस्वीर में अली और उनके दोस्त ‘टीमलैब फेनोमेना अबू धाबी’ के बाहर पोज़ देते हुए दिखाई दिए, जबकि दूसरी तस्वीर में वे वार्नर ब्रदर्स वर्ल्ड के पास मुस्कुराते हुए कैमरे की ओर इशारा कर रहे थे।
अली ने तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा — अबू धाबी की मस्ती बहुत याद आ रही है।” उनके इस पोस्ट पर फैंस ने ढेरों कमेंट किए — किसी ने लिखा “कपल गोल्स”, तो किसी ने कहा “आप दोनों साथ में परफेक्ट लगते हैं!
जैस्मीन भसीन ने भी शेयर कीं ट्रिप की तस्वीरें
अली के बाद, जैस्मीन भसीन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अबू धाबी वेकेशन की कुछ बेहद शानदार तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा — ऊंचे-ऊंचे डंक, शानदार पास और अबू धाबी की रोमांचक रातें। इन तस्वीरों में जैस्मीन कभी अली के साथ किसी खूबसूरत कैफे में दिखीं, तो कभी दोस्तों के साथ हँसते-मुस्कुराते हुए। उनकी पोस्ट पर फैंस ने फायर और हार्ट इमोजी की बौछार कर दी।
एक फैन ने लिखा, बेस्ट कपल! — तो दूसरे ने पूछा, शादी कब करोगे आप दोनों?। सोशल मीडिया पर दोनों की ये तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं और AlyJasmin तथा CoupleGoals जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।
अली और जैस्मीन की लव स्टोरी — दोस्ती से मोहब्बत तक
अली गोनी और जैस्मीन भसीन की मुलाकात रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सेट पर हुई थी। वहीं से दोनों की दोस्ती शुरू हुई, जो आगे चलकर और भी गहरी हो गई। इसके बाद दोनों ‘बिग बॉस 14’ में साथ नजर आए, जहाँ फैंस ने उनकी केमिस्ट्री को बेहद पसंद किया। शो के दौरान ही दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और वे भारत के सबसे चर्चित टीवी कपल्स में से एक बन गए।
अली गोनी, जिन्हें टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ में रोमी भल्ला के किरदार से पहचान मिली, आज एक पॉपुलर टीवी स्टार हैं। वहीं जैस्मीन भसीन ने ‘दिल से दिल तक’, ‘नागिन 4’ और कई रियलिटी शोज़ से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। अली और जैस्मीन की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री जितनी प्यारी है, ऑफ-स्क्रीन बॉन्डिंग उससे भी ज्यादा मजबूत है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों अब लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हैं और एक-दूसरे को और बेहतर समझने के लिए फिलहाल शादी से पहले समय लेना चाहते हैं।