'बागी 4' का नया गाना 'ये मेरा हुस्न' रिलीज हो चुका है। साजिद नाडियाडवाला और टाइगर श्रॉफ की इस एक्शन फिल्म के गाने में हरनाज कौर संधू ने अपने हॉट और धमाकेदार मूव्स से खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
Yeh Mera Husn Song: साजिद नाडियाडवाला और टाइगर श्रॉफ की आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'बागी 4' का नया गाना 'ये मेरा हुस्न' रिलीज हो गया है। फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है, और गाने ने सोशल मीडिया पर फैंस का ध्यान खींच लिया है। इस गाने में हरनाज कौर संधू के बोल्ड और ग्लैमरस अवतार ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है।
'ये मेरा हुस्न' गाने में हरनाज का जलवा
'ये मेरा हुस्न' को सुनहरी रेत और समुद्र की लहरों के बीच शूट किया गया है। हरनाज संधू ने बॉस्को मार्टिस की कोरियोग्राफी पर शानदार परफॉर्मेंस दी, जिसमें उनके हॉट मूव्स और स्टाइलिश अंदाज ने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया। गाने को शिल्पा राव की मखमली आवाज, तनिष्क बागची के संगीत और समीर अंजान के बोलों ने और भी आकर्षक बनाया।
गाने में संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ भी अपने दमदार अंदाज में नजर आए, जिससे इसकी रोमांचकता और बढ़ गई। सोशल मीडिया पर गाने की रिलीज होते ही फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया।
गाने को सुनने के बाद फैंस की प्रतिक्रिया
गाने को सुनने के बाद फैंस ने इसे दीपिका पादुकोण के 'बेशरम रंग' और फिल्म 'पठान' के गानों से तुलना की। कुछ प्रमुख प्रतिक्रियाएं इस प्रकार रही: एक फैन ने लिखा, मुझे यकीन नहीं हो रहा कि यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है... क्या स्क्रीन प्रेजेंस है! दूसरे फैन ने कहा, बेशरम रंग 2.0' की वाइब आ रही है।एक अन्य फैन ने लिखा, पठान 2 का नया गाना, हरनाज की परफॉर्मेंस कमाल की है।
इस तरह फैंस हरनाज के ग्लैमरस अवतार और हॉट मूव्स के दीवाने हो गए हैं। टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर गाने को शेयर करते हुए लिखा: हर धड़कन के साथ जोश बढ़ाएं #YehMeraHusn अभी रिलीज। एडवांस बुकिंग अभी शुरू। उनकी इस पोस्ट ने फैंस के उत्साह को और बढ़ा दिया है। फिल्म 'बागी 4' साजिद नाडियाडवाला के बैनर NGE की पहली ए-रेटेड फिल्म है। इसे ए. हर्ष ने डायरेक्ट किया है। फिल्म एक एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है, जिसमें जबरदस्त ड्रामा, रोमांच और धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा।