भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना है। यह मैदान अपने ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स के लिए जाना जाता है और यहां कई यादगार पारियां दर्ज हो चुकी हैं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 23 जुलाई से शुरू हो रहे टेस्ट मैच से पहले एक दिलचस्प रिकॉर्ड एक बार फिर चर्चा में है। टेस्ट क्रिकेट के लंबे इतिहास में अभी तक इस ऐतिहासिक मैदान पर सिर्फ एक बल्लेबाज ने तिहरा शतक जड़ा है और वो कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज बॉब सिंपसन (Bob Simpson) हैं।
इसकी कहानी जुड़ी है साल 1964 से, जब 23 से 28 जुलाई के बीच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले में बॉब सिंपसन ने अपने करियर की सबसे यादगार पारी खेली थी।
कैसे रचा था बॉब सिंपसन ने मैनचेस्टर में इतिहास
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बॉब सिंपसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। उनके साथ ओपनिंग करने मैदान पर उतरे बिल लॉरी और दोनों ने पहले विकेट के लिए शानदार 201 रनों की साझेदारी की। बिल लॉरी ने 313 गेंदों का सामना कर 106 रनों की अहम पारी खेली। दूसरी ओर, बॉब सिंपसन ने क्रीज पर जमकर टिके रहते हुए अपने करियर की सबसे लंबी और ऐतिहासिक पारी खेली।
उन्होंने 743 गेंदों का सामना करते हुए 311 रन बनाए। इस पारी में उनके बल्ले से 23 चौके और 1 छक्का निकला। खास बात ये रही कि बॉब सिंपसन ने 762 मिनट (लगभग 12 घंटे 42 मिनट) तक क्रीज पर डटे रहकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपनी जगह अमर कर ली।
ब्रायन बूथ के साथ 219 रनों की साझेदारी
बॉब सिंपसन ने ब्रायन बूथ (98 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 219 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की। इन दोनों की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया और टीम ने पहली पारी 656/8 के स्कोर पर घोषित कर दी। इंग्लैंड की ओर से जॉन प्राइस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि फ्रेड रम्सी और टॉम कार्टराईट ने 2-2 विकेट चटकाए।
ऑस्ट्रेलिया की विशाल पारी के जवाब में इंग्लैंड ने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। हालांकि शुरुआत में इंग्लैंड ने महज 15 रन पर जॉन एडरिच (6 रन) का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद कप्तान टेड डेक्सटर और ओपनर ज्योफ बॉयकॉट ने पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़े। बॉयकॉट 58 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद कप्तान डेक्सटर ने केन बैरिंगटन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 246 रनों की बड़ी साझेदारी की। डेक्सटर ने 174 रन बनाए जबकि बैरिंगटन ने शानदार 256 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 611 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में ग्राहम मैकेंजी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट झटके, जबकि टॉम वीवर्स ने शेष 3 विकेट लिए।
ड्रॉ पर खत्म हुआ था मुकाबला
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में महज दो ओवर खेले और बिना किसी नुकसान के 4 रन बनाए। इसके बाद समय की कमी के कारण यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। आज तक ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में सिर्फ बॉब सिंपसन के 311 रन ही तिहरे शतक के रूप में दर्ज हैं। इसके बाद इस मैदान पर किसी भी बल्लेबाज ने तिहरा शतक नहीं जड़ा है।