भारती सिंह का पॉपुलर कॉमेडी-कुकिंग शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 लंबे समय तक दर्शकों का फेवरेट बना रहा। बीती रात करण कुंद्रा और एल्विश यादव के विनर बनने के साथ ही शो के दूसरे सीजन का शानदार समापन हुआ।
Laughter Chefs Season 3: भारतीय टेलीविजन की ‘लाफ्टर क्वीन’ भारती सिंह एक बार फिर अपने पॉपुलर शो ‘Laughter Chefs’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में शो के दूसरे सीजन का शानदार समापन हुआ, जिसमें करण कुंद्रा और एल्विश यादव विजेता बने। वहीं, ग्रैंड फिनाले के तुरंत बाद भारती ने अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए तीसरे सीजन का ऐलान कर दिया है। यह शो उन खास शोज़ में से एक है जो कॉमेडी और कुकिंग को एक साथ मिलाकर दर्शकों को हंसी के साथ-साथ मनोरंजन का अनूठा स्वाद देता है।
भारती सिंह ने व्लॉग में दी खुशखबरी
भारती सिंह ने हाल ही में अपने यूट्यूब व्लॉग में ‘Laughter Chefs Season 2’ के आखिरी एपिसोड का बीटीएस (Behind The Scenes) शेयर किया। उन्होंने बताया कि शो की शूटिंग पूरी हो चुकी है और वह इस टीम को बेहद मिस करेंगी। लेकिन इसी इमोशनल मोमेंट में उन्होंने फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला दी।
भारती ने कहा, मैं आज इमोशनल फील कर रही हूं क्योंकि ये ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ की शूटिंग का आखिरी दिन है। लेकिन अच्छी बात ये है कि हम जल्द वापस आएंगे। मैं अभी आपको तारीख नहीं बता सकती, लेकिन ये पक्का है कि Laughter Chefs Season 3 जरूर आएगा। उनके इन शब्दों ने फैंस को नया जोश दे दिया है और सोशल मीडिया पर लोग अब से ही #LaughterChefsSeason3 ट्रेंड कर रहे हैं।
करण कुंद्रा और एल्विश यादव बने सीजन 2 के विनर
‘Laughter Chefs Season 2’ की जोड़ीदारियों और मस्ती भरे चैलेंजेस ने शो को हिट बना दिया। खासकर करण कुंद्रा और यूट्यूबर एल्विश यादव की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। शो के ग्रैंड फिनाले में इस जोड़ी को विजेता घोषित किया गया, जिसने उनके फैंस के लिए जश्न का माहौल बना दिया।
कब शुरू होगा Laughter Chefs Season 3?
हालांकि भारती सिंह ने शो की रिलीज डेट को लेकर कोई पक्की जानकारी नहीं दी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि Laughter Chefs Season 3 साल 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक, शो का तीसरा सीजन रोहित शेट्टी के पॉपुलर रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 15' के बाद प्रसारित किया जाएगा। साथ ही, यह भी माना जा रहा है कि शो ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले के बाद टेलीकास्ट किया जाएगा।
इसका मतलब है कि दर्शकों को इस बार थोड़ा ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है, लेकिन जिस तरह से पहले दो सीजन को प्यार मिला है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि तीसरा सीजन और भी दमदार होगा।