Columbus

भुवनेश्वर कुमार ने यूपी टी20 लीग में मचाया कहर, 18 गेंदों में झटके 4 विकेट

भुवनेश्वर कुमार ने यूपी टी20 लीग में मचाया कहर, 18 गेंदों में झटके 4 विकेट

भारतीय क्रिकेट के भरोसेमंद तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनका करियर खत्म नहीं हुआ है। टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे इस अनुभवी गेंदबाज ने यूपी टी20 लीग 2025 (UP T20 League 2025) में अपने पुराने अंदाज़ में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने यूपी टी20 लीग में अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया है कि उनकी गेंदबाजी में धार अब भी बरकरार है। लंबे समय से राष्ट्रीय टीम में वापसी न होने की वजह से अक्सर यह कहा जाने लगा था कि भुवी का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हो चुका है, लेकिन उन्होंने अपने स्पेल से आलोचकों को करारा जवाब दिया।

टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में काशी रुद्रा के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार कहर बनकर टूटे। उनकी सटीक लाइन-लेंथ और स्विंग गेंदबाजी ने विपक्षी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।

भुवनेश्वर कुमार का घातक स्पेल

लखनऊ फाल्कन्स की कप्तानी कर रहे भुवनेश्वर कुमार ने अपनी धारदार गेंदबाजी से काशी रुद्राज की बल्लेबाजी लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने मैच में केवल 3 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान 12 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। बल्लेबाज उनकी स्विंग और सटीक लाइन-लेंथ के सामने पूरी तरह संघर्ष करते नजर आए।

भुवनेश्वर की इस गेंदबाजी का असर इतना गहरा रहा कि काशी रुद्राज की टीम दबाव से बाहर ही नहीं निकल पाई और लखनऊ ने मुकाबला 59 रन से जीत लिया।

मैच का हाल

टूर्नामेंट के 30वें और आखिरी लीग मैच में लखनऊ फाल्कन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। हालांकि टीम की शुरुआत खराब रही और सिर्फ 1 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया। लेकिन इसके बाद युवा बल्लेबाज अराध्या यादव ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को संभाला। अराध्या ने 49 गेंदों पर 79 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

उनके अलावा समीर चौधरी (25 रन) और मोहम्मद सैफ (18 रन) ने भी अहम योगदान दिया। लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 161 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्राज की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। बिना खाता खोले ही टीम ने पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद कुछ छोटे-छोटे साझेदारियां जरूर बनीं, लेकिन मिडिल ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया।

टीम के आखिरी 6 बल्लेबाज सिर्फ 19 रन ही जोड़ सके और पूरी टीम 18.3 ओवर में 102 रन पर सिमट गई। इस तरह लखनऊ फाल्कन्स ने एकतरफा मुकाबले में बाजी मार ली।

Leave a comment