'बिग बॉस 12' में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। शो के दौरान जसलीन मथारू ने अनूप जलोटा के साथ अपने रिलेशनशिप की बात कहकर सभी को चौंका दिया था। दोनों को शो में रोमांटिक कपल के रूप में पेश किया गया, जिसकी खूब चर्चा भी हुई।
Anup Jalota On Relationship With Jasleen: भजन सम्राट अनूप जलोटा और उनसे 31 साल छोटी जसलीन मथारू का नाम जब रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' में एक कपल के तौर पर जोड़ा गया था, तब इस पर खूब चर्चाएं हुई थीं। शो में जसलीन मथारू ने स्टेज पर खुलकर कहा था कि वह अनूप जलोटा के साथ पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में हैं। इस ऐलान के बाद से ही दोनों सोशल मीडिया से लेकर न्यूज हेडलाइन्स में छा गए थे। लेकिन अब सालों बाद अनूप जलोटा ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और सच्चाई बताई है।
अनूप जलोटा ने किया बड़ा खुलासा, बोले- मुझे कुछ नहीं पता था
अनूप जलोटा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि जब उन्होंने बिग बॉस के मंच पर जसलीन से यह सुना कि वे तीन साल से रिलेशनशिप में हैं, तो वे खुद हैरान रह गए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें इस 'प्रेम कहानी' की कोई जानकारी नहीं थी। उनका कहना है कि यह सब शो के ड्रामा और टीआरपी के लिए किया गया होगा।
भजन गायक अनूप जलोटा ने बताया कि जसलीन गायकी सीखने के लिए उनके पास आती थीं। जसलीन मथारू काफी प्रतिभाशाली सिंगर हैं और वे ग्रुप डांस के साथ स्टेज परफॉर्मेंस भी किया करती थीं। जब जसलीन को बिग बॉस का ऑफर मिला तो अनूप जलोटा ने उसे कहा कि यह उसके लिए अच्छा मौका है और इससे पहचान मिलेगी।
'शर्त थी- शो में अनोखे कपल के तौर पर ही एंट्री होगी'
अनूप जलोटा ने बताया कि शुरुआत में उन्होंने बिग बॉस में हिस्सा लेने से साफ मना कर दिया था क्योंकि उनके पास कंसर्ट्स और अन्य कामों की व्यस्तता थी। लेकिन जसलीन के पिता के कहने पर उन्होंने हामी भरी। उन्होंने ये शर्त रखी थी कि वे शो में गुरु-शिष्या के रिश्ते के तौर पर ही जाएंगे, ना कि कपल बनकर।अनूप जलोटा ने बताया, मैंने जसलीन से कहा कि अगर हम जाएंगे तो गुरु-शिष्य के रूप में जाएंगे। उसने भी इस बात पर सहमति जताई। लेकिन जब मंच पर जसलीन ने कहा कि हम तीन साल से रिलेशनशिप में हैं, तो मैं खुद हैरान रह गया।
अनूप जलोटा ने आगे कहा, जब सलमान खान ने जसलीन से पूछा कि क्या वह मेरी शिष्या है, तो उसने कह दिया कि वह पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में है। उस वक्त मैं बिल्कुल हक्का-बक्का रह गया। मुझे तब ही समझ आ गया कि शायद कोई गेम प्लान रचा गया है। या तो शो मेकर्स ने यह कहा होगा, या जसलीन को किसी ने ऐसा बोलने के लिए कहा होगा ताकि शो में ड्रामा क्रिएट हो।
अनूप जलोटा ने साफ किया कि जब वे जसलीन के साथ 'बिग बॉस' के घर में जा रहे थे, तब उन्होंने जसलीन से इस बारे में पूछा भी था। लेकिन उन्होंने कभी इस मुद्दे को तूल नहीं दिया और इसे खेल का हिस्सा मानकर आगे बढ़ गए।
'शो के लिए रची गई थी पूरी कहानी'
अनूप जलोटा ने कहा, मुझे समझ आ गया था कि ये सब एक अफवाह फैलाने के लिए किया गया है, ताकि शो में टीआरपी मिले। मैंने कभी जसलीन से इस बारे में कोई सवाल-जवाब नहीं किया क्योंकि मुझे लगा कि यह खेल का हिस्सा है। उन्होंने आगे कहा कि वे जसलीन के पिता के कहने पर इस शो में आए थे और उन्होंने इसे सिर्फ एक रियलिटी शो माना, इससे ज्यादा कुछ नहीं। अनूप जलोटा के मुताबिक, 'बिग बॉस' के घर में बहुत कुछ ड्रामा के लिए किया जाता है और यह भी उसी का हिस्सा था।
अनूप जलोटा ने जसलीन की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत टैलेंटेड सिंगर हैं। वे उनके पास गाने की शिक्षा लेने आया करती थीं। उन्होंने कहा, जसलीन अच्छी गायिका है, उसमें टैलेंट है। लोग उसे सिर्फ इस शो के आधार पर जज ना करें।
'बिग बॉस 12' के ओपनिंग एपिसोड में ही सलमान खान ने जसलीन और अनूप जलोटा को 'अनोखा कपल' बताते हुए इंट्रोड्यूस किया था। इसके बाद मीडिया और फैंस के बीच दोनों का रिश्ता खूब चर्चा में रहा। शो के अंदर भी दोनों को साथ बैठते, गाना गाते और बातें करते हुए दिखाया गया। इस वजह से सोशल मीडिया पर उनके रिश्ते को लेकर खूब चटकारे लिए गए।