Columbus

Bigg Boss 19: पहले हफ्ते घर से बाहर होंगे ये कंटेस्टेंट? वोटिंग ट्रेंड में हो रहा मुकाबला

Bigg Boss 19: पहले हफ्ते घर से बाहर होंगे ये कंटेस्टेंट? वोटिंग ट्रेंड में हो रहा मुकाबला

बिग बॉस 19 के घर में नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स अब एलिमिनेशन के करीब हैं। मिड-वीक में कुल सात कंटेस्टेंट्स को बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया गया था। पहले हफ्ते कौन सा कंटेस्टेंट शो से बाहर होगा, यह वोटिंग लिस्ट के आधार पर लगभग तय हो गया है।

Entertainment: विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में पहले ही हफ्ते दर्शकों की नजरें नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स पर टिकी हुई हैं। सलमान खान (Salman Khan) द्वारा होस्ट किए जा रहे इस सीजन में कुल 16 कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री ली थी, लेकिन पहले ही हफ्ते एविक्शन (Eviction) का अंदेशा पैदा हो गया है। इस हफ्ते वीकेंड का वार में वह कंटेस्टेंट बाहर हो सकता है, जिसे सबसे कम वोटिंग मिली है।

इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स

मिड-वीक नॉमिनेशन के बाद इस हफ्ते कुल सात कंटेस्टेंट्स घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किए गए हैं। इनमें शामिल हैं:

  • गौरव खन्ना
  • तान्या मित्तल
  • अभिषेक बजाज
  • प्रणित मोरे
  • नीलम गिरी
  • नतालिया
  • जीशान कादरी

वोटिंग ट्रेंड के अनुसार, इन सात कंटेस्टेंट्स में से कौन घर में बने रहेंगे और कौन बाहर होंगे, यह दर्शकों की वोटिंग पर निर्भर करेगा।

वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे कौन?

हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरव खन्ना वोटिंग में सबसे आगे हैं। उनकी लोकप्रियता दर्शकों के बीच अच्छी बनी हुई है। वहीं तान्या मित्तल दूसरे नंबर पर हैं। इस लिहाज से यह माना जा रहा है कि गौरव और तान्या इस हफ्ते एविक्शन से सुरक्षित रहेंगे। वहीं, सबसे कम वोट नीलम गिरी और नतालिया को मिले हैं। इसमें नीलम गिरी आखिरी स्थान पर हैं और उनके बाहर होने की संभावना सबसे अधिक बताई जा रही है। हालांकि, आधिकारिक घोषणा सलमान खान वीकेंड का वार में ही करेंगे।

बिग बॉस के लेटेस्ट पोस्ट के अनुसार, पहले हफ्ते कोई एलिमिनेशन (Elimination) न हो, इसकी संभावना भी बनी हुई है। इससे पहले के कई सीज़न में पहले हफ्ते नॉमिनेशन को स्थगित किया गया था। इस हफ्ते वीकेंड का वार में ही यह साफ होगा कि नीलम गिरी या नतालिया में से कोई बाहर होगी या नहीं।

Leave a comment