सलमान खान एक बार फिर टीवी पर सबसे चर्चित और विवादित शो ‘बिग बॉस 19’ लेकर लौट रहे हैं। हर सीजन की तरह इस बार भी दर्शक यह जानने को बेताब हैं कि कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स शो का हिस्सा बनेंगे।
एंटरटेनमेंट: 'बिग बॉस 19' को लेकर चर्चाएं लगातार तेज हो रही हैं और अब एक और चर्चित टीवी एक्ट्रेस का नाम कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में जुड़ गया है। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि शफा़क नाज़ हैं। शफा़क ने एकता कपूर के सीरियल महाभारत में कुंती का दमदार किरदार निभाकर पहचान बनाई थी और बाद में चिड़िया घर में मयूरी का किरदार निभाकर दर्शकों की चहेती बन गईं।
पर्सनल लाइफ में भी वे अक्सर सुर्खियों में रही हैं, खासकर परिवार के साथ विवादों के चलते। दिलचस्प बात यह है कि शफा़क की बहन फलक नाज़ भी टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं और वे बिग बॉस OTT में नजर आ चुकी हैं।
कौन हैं शफक नाज?
शफक नाज टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। वह एक कुशल कथक डांसर भी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में ‘सपना बाबुल का... बिदाई’ से की थी। इसके बाद वह ‘अदालत’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘फियर फाइल्स’ जैसे शोज में दिखाई दीं। शफक के करियर का टर्निंग प्वॉइंट तब आया जब उन्होंने एकता कपूर के शो ‘महाभारत’ में कुंती का किरदार निभाया। बाद में कॉमेडी सीरियल ‘चिड़िया घर’ में मयूरी के रोल से वह घर-घर में पहचान बनाने में सफल रहीं।
टीवी के अलावा शफक ने फिल्मों और ओटीटी में भी अपनी जगह बनाई। साल 2017 में वह ‘गेस्ट इन लंदन’ फिल्म में नजर आईं। इसके अलावा 2022 में वह डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई फिल्म ‘X or Y’ में भी दिखीं।
परिवार से जुड़े विवाद
शफक नाज सिर्फ अपने करियर की वजह से ही नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी और पारिवारिक रिश्तों को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। वह एक्टर शीजान खान और एक्ट्रेस फलक नाज की बहन हैं। एक समय पर शफक और उनके परिवार के बीच रिश्ते काफी तनावपूर्ण हो गए थे। जब टुनिशा शर्मा सुसाइड केस में शीजान खान गिरफ्तार हुए, तो उस दौरान परिवार एकजुट दिखा। लेकिन बाद में फिर से उनके बीच खटास की खबरें सामने आईं।
शीजान और फलक ने एक इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि शफक ने परिवार से नाता तोड़ लिया और यहां तक कि जब उनकी मां अस्पताल में भर्ती थीं, तो वह मिलने तक नहीं आईं।
शफक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उनके भाई शीजान जेल में थे, तब उन्हें ‘हत्यारे की बहन’ कहकर बुलाया जाने लगा। सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया, गालियां दी गईं और मानसिक तौर पर परेशान किया गया। शफक ने इसे अपनी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर बताया।
पर्सनल लाइफ: प्यार और ब्रेकअप
शफक नाज अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। साल 2012 में उन्होंने दावा किया था कि वह एक्टर अविनाश सचदेव को डेट कर चुकी हैं। दोनों ‘तेरी मेरी लव स्टोरीज’ के दौरान करीब आए थे। हालांकि, अविनाश ने इस रिश्ते से साफ इनकार कर दिया। बाद में शफक की मस्कट के रहने वाले एक बिजनेसमैन से सगाई हुई थी। यह रिश्ता करीब तीन साल तक चला लेकिन 2023 में यह सगाई टूट गई। शफक के मुताबिक, पारिवारिक कारणों से यह रिश्ता खत्म हुआ।
‘बिग बॉस’ हमेशा से कंटेस्टेंट्स के विवाद, रिश्ते और निजी जिंदगी के खुलासों के लिए मशहूर रहा है। ऐसे में शफक नाज का शो में आना बेहद दिलचस्प हो सकता है क्योंकि: उनकी पारिवारिक खटास और निजी जीवन के विवाद उन्हें शो का हाईलाइट बना सकते हैं। उन्हें पहले से ही सोशल मीडिया पर हेट और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है, ऐसे में शो में उनकी जर्नी प्रेरणादायक भी हो सकती है।