बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। गुरुवार (23 अक्टूबर, 2025) को महागठबंधन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए पर जमकर हमला बोला।
पटना: महागठबंधन की साझा प्रेस कॉफ्रेंस में गुरुवार (23 अक्टूबर, 2025) को तेजस्वी यादव ने NDA पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उन्हें 20 महीने का मौका दें—वो वही काम 20 साल में नहीं हुआ जिसे 20 महीने में कर दिखाएंगे। उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार को भाजपा मुख्यमंत्री नहीं बनाने देगी और NDA में नीतीश के साथ अन्याय हो रहा है।
तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन के सभी नेता व कार्यकर्ता उन पर भरोसा कर रहे हैं और वे उस भरोसे पर खरे उतरेंगे; उन्होंने डबल-इंजन वाली सरकार को हटाने की बात कही, जिसे उन्होंने भ्रष्टाचार और अपराध का इंजन बताया। अगर उन्हें मौका मिलेगा तो किसी को बिहार छोड़कर बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी और उनकी सरकार पढ़ाई, दवाई, सिंचाई व कार्रवाई पर केंद्रित रहेगी।
तेजस्वी यादव ने जनता से मांगा मौका
प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा, हमको 20 महीने दें, जो 20 साल में नहीं हुआ, हम 20 महीने में करेंगे। महागठबंधन के नेता हों या कार्यकर्ता, सबने मुझ पर भरोसा जताया है। मिलकर डबल इंजन की सरकार, जिसका एक इंजन भ्रष्टाचार और दूसरा अपराध में लगा है, उसको उखाड़ फेकेंगे। तेजस्वी ने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार बनने पर किसी को बिहार छोड़कर बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा, हम पढ़ाई, दवाई, सिंचाई और कार्रवाई वाली सरकार लाएंगे। बिहार को विकास की राह पर ले जाने के लिए हम एकजुट हुए हैं।
एनडीए पर निशाना
तेजस्वी यादव ने एनडीए पर तीखे सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सीएम फेस का ऐलान नहीं होना दर्शाता है कि बीजेपी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद पर बनाएगी या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा, एनडीए में सीएम के चयन को लेकर जनता को कोई स्पष्टता नहीं दी गई है। आखिर क्यों इस बार मुख्यमंत्री के चेहरे पर नीतीश कुमार का नाम घोषित नहीं किया गया?
तेजस्वी यादव ने कहा कि 20 साल राज करने के बावजूद बिहार सबसे गरीब राज्य बना हुआ है और सबसे ज्यादा पलायन होता है। उन्होंने कहा कि यहाँ उद्योग-धंधे, आईटी हब और आईटी पार्क जैसी व्यवस्थाएँ नहीं हैं। उन्होंने कहा, पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं है। लगातार घोटाले हो रहे हैं। पेपर लीक, सृजन घोटाला, बालिक गृह कांड – इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुल गिर रहे हैं, थानों में शराब पी जा रही है, और लोगों को न्याय नहीं मिल रहा।
एनडीए को ‘नकलची सरकार’ बताया
तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार को ‘नकलची सरकार’ करार दिया। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा,
- हमने 200 यूनिट फ्री बिजली देने की योजना बनाई, लेकिन एनडीए ने केवल 125 यूनिट दी।
- युवा आयोग की बात हमने कही, अब वे वही योजना अपना रहे हैं।
- हमने पांच लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया, वही बात एनडीए दोहरा रहा है।
- हमारी ‘माई बहिन योजना’ पर 10,000 रुपये देने का दावाबीज बीजेपी कर रही है।
तेजस्वी ने कहा कि एनडीए के पास कोई विजन नहीं है और वे केवल सत्ता की कुर्सी पर बैठने के लिए सरकार चला रहे हैं। तेजस्वी यादव ने जनता को भरोसा दिलाया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर राज्य में सच्चा विकास और न्याय व्यवस्था लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और कानून-व्यवस्था को सुधारने का काम उनकी सरकार करेगी।