Columbus

दिल्ली के CM श्री स्कूलों की प्रवेश परीक्षा का बदला शेड्यूल, अब 13 सितंबर को होगा आयोजन, एडमिट कार्ड 10 से उपलब्ध

दिल्ली के CM श्री स्कूलों की प्रवेश परीक्षा का बदला शेड्यूल, अब 13 सितंबर को होगा आयोजन, एडमिट कार्ड 10 से उपलब्ध

दिल्ली सरकार के आधुनिक CM श्री स्कूलों की प्रवेश परीक्षा अब 6 सितंबर के बजाय 13 सितंबर 2025 को होगी। यह परीक्षा कक्षा 6, 7 और 8 के लिए OMR आधारित होगी। एडमिट कार्ड 10 सितंबर से जारी होंगे।

Exam Update: दिल्ली सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट सीएम श्री स्कूलों (CM Shri Schools) की प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल बदल दिया गया है। पहले यह परीक्षा 6 सितंबर 2025 को होने वाली थी, लेकिन अब नई तारीख 13 सितंबर 2025 तय की गई है। इस परीक्षा का आयोजन कक्षा 6, 7 और 8 के दाखिले के लिए होगा। शिक्षा निदेशालय (DoE) ने बताया कि प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड 10 सितंबर से डाउनलोड किए जा सकेंगे।

परीक्षा की नई तारीख और एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी

पहले सीएम श्री स्कूलों की प्रवेश परीक्षा 6 सितंबर को प्रस्तावित थी। लेकिन अब छात्रों को एक हफ्ते का और समय मिल गया है क्योंकि यह परीक्षा 13 सितंबर 2025 को आयोजित होगी। जिन छात्रों ने आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड 10 सितंबर से ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। पहले एडमिट कार्ड 23 अगस्त को जारी होने थे, लेकिन अब शेड्यूल में बदलाव किया गया है।

परीक्षा का पैटर्न कैसा होगा

सीएम श्री स्कूल की प्रवेश परीक्षा OMR (Optical Mark Recognition) आधारित होगी। यह टेस्ट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित किया जाएगा ताकि सभी छात्रों को अपनी सुविधा के हिसाब से पेपर हल करने का मौका मिले।

परीक्षा की मुख्य बातें इस प्रकार होंगी –

  • कक्षाएं: 6, 7 और 8
  • कुल समय: 150 मिनट (2.5 घंटे)
  • भाषा: हिंदी और अंग्रेजी
  • विषय: हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता, मानसिक क्षमता और गणितीय योग्यता

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

कौन दे सकता है परीक्षा

सीएम श्री स्कूलों में प्रवेश के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं। आधी सीटें उन छात्रों के लिए आरक्षित होंगी जो सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ते हैं। इनमें शामिल हैं –

  • दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम (MCD) के स्कूल
  • नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) के स्कूल
  • केंद्रीय विद्यालय (KV)
  • नवोदय विद्यालय (Navodaya Schools)

CM श्री स्कूलों की खासियत

CM श्री स्कूल दिल्ली सरकार की नई और महत्वाकांक्षी पहल है। इन स्कूलों का उद्देश्य सरकारी शिक्षा को आधुनिक तकनीक और विश्वस्तरीय सुविधाओं से मजबूत करना है।

इन स्कूलों की प्रमुख खासियतें:

  • AI-Powered Library – जहां किताबों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग होगा।
  • Smart Classrooms – ऑगमेंटेड और वर्चुअल रियलिटी (VR) टूल्स से पढ़ाई होगी।
  • Robotics Lab – बच्चों को तकनीक और इनोवेशन की दुनिया से जोड़ने के लिए।
  • Biometric Attendance – उपस्थिति दर्ज करने का आधुनिक तरीका।
  • Solar Energy और Zero-Waste Practices – पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान।

CM श्री स्कूलों में पढ़ाई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) और नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क 2023 के आधार पर होगी। यहां छात्रों को सिर्फ किताबों से नहीं, बल्कि अनुभव, प्रयोग और सवाल-जवाब के जरिए सिखाया जाएगा।

दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (DBSE) को बंद करने के बाद ये स्कूल सीधे CBSE से संबद्ध होंगे। इसका मतलब है कि यहां पढ़ाई का स्तर राष्ट्रीय मानकों के अनुसार होगा।

Leave a comment