दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के 25वें मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने पुरानी दिल्ली 6 को 46 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने धमाकेदार शुरुआत की।
स्पोर्ट्स न्यूज़: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (Delhi Premier League 2025) में रविवार को खेले गए 25वें मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरानी दिल्ली 6 को 46 रन से हराकर अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत की। इस जीत के नायक रहे दो भारतीय गेंदबाज – सुमित बेनीवाल और अभिषेक खंडेलवाल, जिन्होंने मिलकर विपक्षी टीम के 9 विकेट चटकाए और मैच का पूरा रुख बदल दिया।
साउथ दिल्ली की दमदार शुरुआत
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम ने आक्रामक शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज अंकुर कौशिक और अनमोल शर्मा ने 6.4 ओवरों में ही 70 रन की साझेदारी कर डाली। अंकुर ने 17 गेंदों में 21 रन बनाए और आउट हो गए, लेकिन अनमोल ने पारी को आगे बढ़ाते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
अनमोल ने मात्र 37 गेंदों पर ताबड़तोड़ 58 रन ठोके। उनकी पारी में तीन गगनचुंबी छक्के और पांच चौके शामिल रहे। उनके साथ मध्यक्रम में कुंवर बिधूड़ी ने 22 रन और पांचाल ने 18 गेंदों पर तेज़ 31 रन जोड़े। हालांकि सुपरस्टार्स के बल्लेबाजों ने जोरदार शुरुआत दी, लेकिन पुरानी दिल्ली के गेंदबाजों ने बीच-बीच में वापसी करने की कोशिश की।
रजनीश दादर और ललित यादव ने तीन-तीन विकेट झटके, वहीं आयुष सिंह ने दो और प्रदीप पाराशर ने एक विकेट लिया। इसके बावजूद सुपरस्टार्स ने निर्धारित ओवरों में प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।
पुरानी दिल्ली की कमजोर शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुरानी दिल्ली 6 की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती नज़र आई। महज सात रन तक पहुंचते-पहुंचते उन्होंने अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए। टीम की रीढ़ माने जाने वाले बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद ललित यादव ने 28 गेंदों में 22 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन उनका आउट होना टीम के लिए बड़ा झटका साबित हुआ। उस समय तक पुरानी दिल्ली का स्कोर 74 पर सात विकेट था और मैच लगभग उनके हाथ से निकल चुका था।
टीम की ओर से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन एकांश डोभाल ने किया। उन्होंने आठवें विकेट के लिए रजनीश दादर के साथ 51 रन की साझेदारी की और संघर्ष जारी रखा। एकांश ने 42 गेंदों में 63 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल थे। हालांकि उनकी यह शानदार पारी भी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही और पूरी टीम 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर 138 रन पर ढेर हो गई।
सुपरस्टार्स के गेंदबाजों का जलवा
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की जीत का सबसे बड़ा कारण उनके गेंदबाजों का घातक प्रदर्शन रहा। सुमित बेनीवाल ने अपने कोटे में मात्र 19 रन देकर पांच विकेट झटके और विरोधी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। उनके साथ अभिषेक खंडेलवाल ने चार विकेट लेकर पुरानी दिल्ली की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फेर दिया। इनके अलावा अमन भारती ने भी एक विकेट हासिल किया।
उनकी इस शानदार गेंदबाजी के दम पर पुरानी दिल्ली की पूरी टीम 46 रन से मुकाबला हार गई। सुमित बेनीवाल को उनके पांच विकेट के दम पर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।