दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इन दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2025) के मुकाबले खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट के दूसरे दिन का दूसरा मुकाबला हर्षित राणा की कप्तानी वाली नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बीच खेला गया।
स्पोर्ट्स न्यूज़: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2025) के दूसरे दिन का पहला मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को 8 विकेट से मात दी। यह मैच 3 अगस्त को दिल्ली के ऐतिहासिक अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले के हीरो रहे युवा बल्लेबाज यश धुल, जिन्होंने सीजन का पहला शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
यश धुल का धमाकेदार शतक
175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट्रल दिल्ली किंग्स की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। सलामी बल्लेबाज यश धुल ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए महज 55 गेंदों पर शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में कुल 15 चौके-छक्के (8 चौके और 7 छक्के) जड़े। यश धुल ने 56 गेंदों में 101 रन बनाए और 180.36 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम को कोई मौका नहीं दिया।
उनकी इस विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 17.3 ओवर में ही 177 रन बना लिए और 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। यश के अलावा युगल सैनी ने भी उपयोगी योगदान दिया और 24 गेंदों में 36 रन बनाए। वहीं कप्तान जोंटी सिद्धू 19 गेंदों पर 23 रन बनाकर नाबाद लौटे। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की ओर से दोनों विकेट कुलदीप यादव ने चटकाए, लेकिन बाकी गेंदबाज बिखरे नजर आए।
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की पारी रही औसत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की शुरुआत निराशाजनक रही। ओपनर वैभव कंडपाल बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि इसके बाद सार्थक रंजन और अर्णव बग्गा ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 123 रन की अहम साझेदारी की। सार्थक रंजन ने 60 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए, जबकि अर्णव बग्गा ने 43 गेंदों पर 67 रन जड़ दिए। बग्गा की पारी में 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे। कप्तान हर्षित राणा इस मुकाबले में बल्ले से फ्लॉप रहे और मात्र 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 174 रन बनाए, जो इस पिच पर एक प्रतिस्पर्धी स्कोर माना जा रहा था। हालांकि, यश धुल की आंधी ने इस स्कोर को बौना साबित कर दिया।
सेंट्रल दिल्ली की गेंदबाजी में दिखा संतुलन
सेंट्रल दिल्ली किंग्स की गेंदबाजी भी प्रभावशाली रही। मनि ग्रेवाल और गविंश खुराना ने 2-2 विकेट झटके। इसके अलावा सिमरजीत सिंह और तेजस ने एक-एक विकेट लेकर नॉर्थ दिल्ली की रनगति पर अंकुश लगाया। उनके संयमित गेंदबाजी के कारण नॉर्थ दिल्ली की टीम अंतिम ओवरों में तेजी से रन नहीं बना सकी।
इस मैच के बाद यश धुल DPL 2025 के अब तक के सबसे चर्चित बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ना केवल सीजन का पहला शतक जड़ा, बल्कि अपनी टीम को प्वॉइंट्स टेबल में मजबूती से ऊपर पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई।