एशिया कप 2025 की शुरुआत में अब केवल दो हफ्ते बाकी हैं, और इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर से Dream11 का नाम हट चुका है। फैंटेसी गेमिंग कंपनी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से अपनी स्पॉन्सरशिप डील खत्म कर दी है।
स्पोर्ट्स न्यूज़: संसद में हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग एप्स पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून पास किया गया है। इस नए कानून के लागू होने के बाद भारत में सभी प्रकार की गेमिंग एप्स पर बैन लग गया है। इसी वजह से ड्रीम11 ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि अब वह भारतीय क्रिकेट टीम की स्पॉन्सरशिप जारी नहीं रख पाएगा।
इसका सीधा मतलब है कि एशिया कप शुरू होने से पहले बीसीसीआई को टीम इंडिया के लिए नया स्पॉन्सर तलाशना होगा। सरकार द्वारा बनाए गए इन नए नियमों के चलते ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर गहरा असर पड़ा है।
क्यों टूटी स्पॉन्सरशिप डील?
संसद ने ऑनलाइन गेमिंग एप्स पर कठोर नियम लागू किए हैं, जिससे Dream11 का बिज़नेस बुरी तरह प्रभावित हुआ। कंपनी ने BCCI को आधिकारिक तौर पर सूचित किया कि वे अब भारतीय क्रिकेट टीम को स्पॉन्सर नहीं कर पाएंगे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, Dream11 के अधिकारियों ने BCCI के CEO हेमंग अमीन से मुलाकात कर यह जानकारी दी। कंपनी ने साफ किया कि नए सरकारी नियमों के कारण उनका भारतीय टीम को स्पॉन्सर करना संभव नहीं है।
BCCI को तलाशना होगा नया स्पॉन्सर
अब बीसीसीआई के सामने सबसे बड़ी चुनौती है, एशिया कप से पहले टीम इंडिया की जर्सी पर नया स्पॉन्सर लाना। टूर्नामेंट की शुरुआत में केवल दो हफ्ते शेष हैं, ऐसे में बोर्ड जल्द ही नया टेंडर जारी करेगा।बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि Dream11 के हटने पर उन पर किसी तरह का जुर्माना नहीं लगाया जाएगा। कारण यह है कि अनुबंध में एक विशेष क्लॉज़ मौजूद है। इस क्लॉज़ के अनुसार, यदि सरकार के किसी कानून से स्पॉन्सर कंपनी के बिज़नेस पर असर पड़ता है, तो उन्हें पेनल्टी नहीं देनी होगी।
Dream11 ने जुलाई 2023 में 358 करोड़ रुपये की राशि देकर भारतीय टीम का लीड स्पॉन्सर बनने का अधिकार हासिल किया था। इससे पहले यह जिम्मेदारी Byju’s के पास थी। पिछले कुछ वर्षों में Dream11 भारत का सबसे बड़ा फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है। 18 साल पहले शुरू हुई इस कंपनी की वैल्यू 8 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई थी (ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के अनुसार)। कंपनी का नाम क्रिकेट फैंस के लिए किसी परिचय का मोहताज नहीं है।
एशिया कप 2025 पर असर
- अब बड़ा सवाल यह है कि जब एशिया कप 2025 शुरू होगा, तो टीम इंडिया की जर्सी पर किस कंपनी का नाम होगा?
- Dream11 के हटने के बाद बीसीसीआई को जल्द से जल्द नया स्पॉन्सर खोजना होगा।
- यदि समय पर कोई डील फाइनल नहीं होती, तो टीम इंडिया संभवतः बिना स्पॉन्सर लोगो के जर्सी पहनकर मैदान पर उतर सकती है।
मार्केटिंग विशेषज्ञों का मानना है कि इतने कम समय में नया ब्रांड ढूंढना चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन भारतीय क्रिकेट की लोकप्रियता देखते हुए दिग्गज कंपनियां इसमें दिलचस्पी दिखा सकती हैं। भारतीय टीम की जर्सी हमेशा से बड़े ब्रांड्स के लिए आकर्षण का केंद्र रही है। सहाराश्री ग्रुप लंबे समय तक भारतीय टीम का मुख्य प्रायोजक रहा। इसके बाद स्टार इंडिया, फिर Byju’s और हाल में Dream11 ने यह जिम्मेदारी निभाई।