Pune

Durand Cup 2025: 23 जुलाई से होगा एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज, जानिए प्राइज मनी

Durand Cup 2025: 23 जुलाई से होगा एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज, जानिए प्राइज मनी

फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप की शुरुआत इस साल 23 जुलाई से होगी, जिसका आधिकारिक ऐलान हो चुका है। इंडियन सुपर लीग (ISL) का इस साल का सीजन रद्द हो जाने के कारण फुटबॉल फैंस थोड़े मायूस जरूर थे।

स्पोर्ट्स न्यूज़: एशिया के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप 2025 (Durand Cup 2025) का इंतजार अब खत्म हो गया है। इस साल का सीजन 23 जुलाई 2025 से शुरू होगा। टूर्नामेंट के आयोजकों ने इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया है। खास बात यह है कि इस बार टूर्नामेंट में ना सिर्फ प्राइज मनी को बढ़ाया गया है, बल्कि इसमें कुल 24 टीमें भी हिस्सा लेंगी।

Durand Cup भारत ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट है, जिसकी शुरुआत 1888 में हुई थी। भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट हमेशा खास होता है और इंडियन सुपर लीग (ISL 2025) के रद्द होने के बाद फैंस के लिए यह टूर्नामेंट किसी सौगात से कम नहीं है।

पांच शहरों में खेले जाएंगे मुकाबले, कोलकाता से होगा आगाज

डूरंड कप 2025 के मुकाबले इस बार देश के 5 बड़े शहरों में खेले जाएंगे। इन शहरों में कोलकाता, गुवाहाटी, इम्फाल, भुवनेश्वर और नई दिल्ली शामिल हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार डूरंड कप के फाइनल मैच की तारीख भी तय कर दी गई है। 23 अगस्त 2025 को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

डूरंड कप 2025 में कुल 24 टीमों को हिस्सा दिया गया है जिन्हें 6 अलग-अलग ग्रुप्स में बांटा गया है। ग्रुप स्टेज के मुकाबले के बाद हर ग्रुप से तीन-तीन टीमें नॉकआउट स्टेज में प्रवेश करेंगी। इस बार टूर्नामेंट में पहली बार कुछ नई टीमें भी हिस्सा ले रही हैं जैसे:

  • साउथ यूनाइटेड एफसी
  • डायमंड हार्बर एफसी
  • नामधारी एफसी
  • आईटीबीपी (इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस)
  • वन लद्दाख एफसी
  • एफसी मलेशिया आर्मी
  • त्रिभुवन आर्मी एफसी (नेपाल)
  • आर्म्ड फोर्सेज एफसी (मलेशिया)
  • मोहन बागान
  • ईस्ट बंगाल
  • नॉर्थईस्ट यूनाइटेड
  • पंजाब एफसी
  • जमशेदपुर एफसी
  • मोहम्मडन स्पोर्टिंग

पिछले साल जहां इंडियन सुपर लीग (ISL) की 12 टीमें शामिल थीं, वहीं इस बार सिर्फ 6 ISL टीमें ही इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।

प्राइज मनी में भारी इजाफा, अब मिलेगा 3 करोड़ रुपए

डूरंड कप 2025 की प्राइज मनी में जबरदस्त बढ़ोतरी की गई है। जहां पहले विजेता टीम को 1.2 करोड़ रुपए मिलते थे, अब उसे बढ़ाकर 3 करोड़ रुपए कर दिया गया है। यह फैसला टूर्नामेंट को और अधिक प्रतिस्पर्धी और आकर्षक बनाने के लिए लिया गया है। इसके अलावा:

  • सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर (Golden Glove)
  • गोल्डन बूट (Golden Boot)
  • गोल्डन बॉल (Golden Ball)

इन पुरस्कारों के विजेताओं को एसयूवी (SUV कार) भेंट की जाएगी। फुटबॉल फैंस Durand Cup 2025 के सभी मुकाबले Sony Sports Network पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा Sony Liv App पर भी इनकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी।

Leave a comment