Columbus

एलन मस्क ने ग्रोक इमेजिन AI टूल किया फ्री, यूजर्स अब टेक्स्ट से बना सकते हैं इमेज और वीडियो

एलन मस्क ने ग्रोक इमेजिन AI टूल किया फ्री, यूजर्स अब टेक्स्ट से बना सकते हैं इमेज और वीडियो

एलन मस्क ने दुनियाभर के यूजर्स को बड़ा तोहफा देते हुए अपनी कंपनी xAI का मल्टीमॉडल AI टूल ग्रोक इमेजिन सीमित समय के लिए मुफ्त कर दिया है। यह टूल टेक्स्ट से इमेज और इमेज से वीडियो बनाने की सुविधा देता है और पहले केवल प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध था।

New Delhi: टेस्ला और X (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने अपनी AI कंपनी xAI के मल्टीमॉडल टूल ग्रोक इमेजिन को सीमित समय के लिए दुनियाभर के यूजर्स के लिए मुफ्त उपलब्ध करा दिया है। हाल ही में लॉन्च हुआ यह टूल पहले iOS पर केवल सुपर ग्रोक और प्रीमियम प्लस सब्सक्राइबर्स को ही दिया गया था, लेकिन अब एंड्रॉयड सहित सभी यूजर्स के लिए खुला है। इसकी मदद से कोई भी यूजर टेक्स्ट से इमेज बना सकता है या अपलोड की गई इमेज को करीब 15 सेकंड का AI वीडियो में बदल सकता है।

प्रीमियम से सबके लिए फ्री तक का सफर

शुरुआत में ग्रोक इमेजिन को iOS यूजर्स के लिए प्रीमियम फीचर के तौर पर लॉन्च किया गया था, जो केवल सुपर ग्रोक और प्रीमियम प्लस सब्सक्राइबर्स तक सीमित था। इसके बाद कंपनी ने इसे एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर भी रोलआउट किया।

अब एलन मस्क ने बड़ा फैसला लेते हुए इस टूल को पूरी दुनिया के सभी यूजर्स के लिए फ्री कर दिया है। इसका मतलब है कि अब कोई भी यूजर टेक्स्ट से AI इमेज जनरेट कर सकता है या अपनी अपलोड की गई इमेज से लगभग 15 सेकंड का वीडियो तैयार कर सकता है।

ग्रोक इमेजिन का इस्तेमाल कितना आसान

ग्रोक इमेजिन का इंटरफेस बेहद यूजर-फ्रेंडली है। इसके लिए सबसे पहले स्मार्टफोन पर ग्रोक ऐप इंस्टॉल या अपडेट करना जरूरी है। इसके बाद यूजर को सिर्फ इमेजिन टैब में जाकर इमेज आइकन पर टैप करके कोई इमेज अपलोड करनी होती है और टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डालना होता है। कुछ ही सेकंड में नई AI इमेज तैयार हो जाती है।

यही नहीं, जनरेट की गई इमेज को आप चाहें तो वीडियो में भी बदल सकते हैं। इसके लिए बस इमेज के नीचे दिए गए “Make Video” ऑप्शन पर टैप करना होगा। इसके बाद टूल उस इमेज को 15 सेकंड का एनिमेटेड वीडियो बना देगा।

Leave a comment