Pune

ICC महिला विश्व कप: सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी का खुलासा, भारत की दो गेंदबाजों ने बनाई जगह

ICC महिला विश्व कप: सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी का खुलासा, भारत की दो गेंदबाजों ने बनाई जगह

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारत की ऐतिहासिक जीत के साथ दीप्ति शर्मा ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया. दीप्ति ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 22 विकेट हासिल करते हुए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. टॉप विकेट-टेकर लिस्ट में श्री चरणी भी शामिल रहीं, जिससे भारत की गेंदबाजी की ताकत साफ नजर आई.

Most Wickets in Women's World Cup 2025: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारत ने पहली बार खिताब जीता और इस ऐतिहासिक उपलब्धि में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा की दमदार गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई. टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला गया और फाइनल में दीप्ति ने 5 विकेट लेकर मैच पलट दिया. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 22 विकेट हासिल किए और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गईं. इसके साथ ही भारत की श्री चरणी ने भी 14 विकेट लेकर टॉप बॉलर्स में जगह बनाई. इस प्रदर्शन ने साबित किया कि भारतीय महिला टीम अब विश्व क्रिकेट में मजबूत ताकत बन चुकी है.

दीप्ति शर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने पहली बार खिताब अपने नाम किया और इस ऐतिहासिक जीत में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का प्रदर्शन सबसे खास रहा. दीप्ति ने पूरे टूर्नामेंट में 22 विकेट झटके और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं. फाइनल में उनकी 5 विकेट की शानदार गेंदबाजी ने भारत को मजबूत पकड़ दी और इसी दम पर उन्हें टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवॉर्ड भी मिला.

दीप्ति ने न सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी अहम योगदान दिया. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने विपक्षी बल्लेबाजों को लगातार दबाव में रखा और जब भी टीम को ब्रेकथ्रू की जरूरत पड़ी, वह आगे रहीं. उनकी निरंतरता और मैच सेंस भारत की जीत का बड़ा आधार बनी.

टॉप विकेट-टेकर लिस्ट में दो भारतीय शामिल

महिला विश्व कप 2025 में टॉप विकेट-टेकर लिस्ट में भारत के दो गेंदबाज शामिल हुए. दीप्ति शर्मा के अलावा श्री चरणी ने भी शानदार धारदार गेंदबाजी दिखाई और 9 मैचों में 14 विकेट झटके. उन्होंने महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट निकालकर टीम को फायदा दिलाया और बॉलिंग यूनिट को मजबूती दी.

ऑस्ट्रेलिया की एन्नाबेल सदरलैंड 17 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर रहीं, जबकि इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन ने 16 विकेट लेकर तीसरी पोजिशन हासिल की. ऑस्ट्रेलिया की एलाना किंग 13 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर रहीं. इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन टूर्नामेंट भर चर्चाओं में रहा.

भारत की जीत में गेंदबाजों ने निभाई अहम भूमिका

भारत की विश्व कप जीत में गेंदबाजों ने निर्णायक भूमिका निभाई. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अनुशासित गेंदबाजी की और बड़े मैचों में विपक्षी टीमों को कम स्कोर पर रोकने में सफलता पाई. खास तौर पर नॉकआउट मुकाबलों में भारतीय गेंदबाजी यूनिट ने मैच का रुख अपने पक्ष में किया.

टीम इंडिया की यह उपलब्धि महिला क्रिकेट के लिए नए मानक तय करती है. घरेलू स्तर से लेकर इंटरनेशनल लेवल तक मेहनत करने वाली इन खिलाड़ियों ने साबित किया कि भारत अब महिला क्रिकेट का नया पावरहाउस बनकर उभरा है.

Leave a comment