भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी 10 जुलाई से क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि सीरीज का रुख तय करने में इसकी बड़ी भूमिका होगी।
स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज, 10 जुलाई 2025 से क्रिकेट के ऐतिहासिक मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स (Lords) मैदान पर शुरू हो गया है। इस मुकाबले पर सबकी निगाहें भारत के युवा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) पर टिकी हुई हैं, जो न सिर्फ शानदार फॉर्म में हैं, बल्कि इस टेस्ट में 5 बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम करके इतिहास रच सकते हैं।
एजबेस्टन में गिल का धमाका
गिल ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन किया जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। उन्होंने पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन बनाकर विपक्षी टीम को झकझोर दिया। इस धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट बड़ी जीत के साथ अपने नाम किया और सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।
अब तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में है, और शुभमन गिल के पास रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाने का सुनहरा मौका है। आइए जानें कौन-कौन से रिकॉर्ड्स गिल के निशाने पर हैं:
1. बतौर कप्तान पहले तीन टेस्ट में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं
शुभमन गिल अगर इस मैच में भी शतक लगाते हैं तो वे टेस्ट कप्तान के रूप में पहले तीन टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक कोई भी भारतीय कप्तान यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया है। दुनिया में यह कारनामा सिर्फ इंग्लैंड के एलेस्टर कुक ने किया है, जिन्होंने बतौर कप्तान पहले पांच टेस्ट में पांच शतक लगाए थे।
2. एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन
गिल ने अभी तक सीरीज में 585 रन बना लिए हैं। अगर वे तीसरे टेस्ट में 225 रन और बना लेते हैं, तो वे सर डॉन ब्रैडमैन का 1936-37 एशेज में बनाया गया रिकॉर्ड (810 रन) तोड़ देंगे। ब्रैडमैन ने यह आंकड़ा बतौर कप्तान अपनी पहली सीरीज में ही हासिल किया था, और अब गिल के पास वैसा ही इतिहास रचने का मौका है।
3. इंग्लैंड में एक से ज्यादा टेस्ट जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन सकते हैं
अब तक कपिल देव और विराट कोहली ही दो ऐसे भारतीय कप्तान रहे हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर एक से ज्यादा टेस्ट मैच जीते हैं। अगर गिल की कप्तानी में भारत तीसरा टेस्ट जीतता है, तो वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे।
4. इंग्लैंड में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट रन
शुभमन गिल अभी तक दो टेस्ट में ही 585 रन बना चुके हैं। भारत के किसी भी कप्तान ने इंग्लैंड में इतनी जल्दी इतने रन नहीं बनाए हैं। अगर वे इस टेस्ट में 9 रन और बना लेते हैं तो वे इस श्रेणी में सबसे ऊपर पहुंच जाएंगे, और विराट कोहली व सौरव गांगुली जैसे कप्तानों को पीछे छोड़ देंगे।
5. इंग्लैंड में किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बनने का मौका
यह रिकॉर्ड फिलहाल भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के नाम है, जिन्होंने 2002 की टेस्ट सीरीज में 602 रन बनाए थे। शुभमन गिल इस रिकॉर्ड से सिर्फ 18 रन दूर हैं, और उनके वर्तमान फॉर्म को देखते हुए इस आंकड़े को पार करना केवल औपचारिकता लगता है।