इंदौर में वाद-विवाद प्रतियोगिता के दौरान बीजेपी मेयर पुष्यमित्र भार्गव के बेटे संघमित्र भार्गव का भाषण सोशल मीडिया पर चर्चा में है। संघमित्र ने मंच से केंद्र सरकार को बुलेट ट्रेन सहित कई योजनाओं पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कठघरे में खड़ा किया।
Indore News: इंदौर के देवी अहिल्या बाई ऑडिटोरियम में शुक्रवार को आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता के दौरान बीजेपी मेयर पुष्यमित्र भार्गव के बेटे संघमित्र भार्गव ने केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में संघमित्र ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट समेत कई योजनाओं को वादा खिलाफी बताते हुए कहा कि करोड़ों रुपये खर्च और जमीन अधिग्रहण के बावजूद परियोजना अब तक कागजों से बाहर नहीं आई है।
रेल हादसों पर केंद्र सरकार को घेरा
इंदौर में वाद-विवाद प्रतियोगिता के मंच से बीजेपी मेयर पुष्यमित्र भार्गव के बेटे संघमित्र भार्गव ने रेल हादसों को लेकर केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि सरकार कवच सिस्टम लागू करने की बात करती है, लेकिन पिछले दस वर्षों में करीब 20 हजार लोगों की जान रेल दुर्घटनाओं में जा चुकी है।
संघमित्र ने भावुक अंदाज में कहा कि रेल हादसों में केवल डिब्बे ही नहीं टूटते, बल्कि परिवारों की खुशियां बिखर जाती हैं। किसी मां की गोद उजड़ जाती है और कई बच्चों का भविष्य अंधेरे में चला जाता है।
रेलवे स्टेशन पुनर्विकास पर उठाए सवाल
अपने भाषण में संघमित्र ने रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि सरकार दावा करती है कि 400 स्टेशनों को एयरपोर्ट जैसा बनाया जाएगा, लेकिन हकीकत में अब तक केवल 20 स्टेशनों पर ही काम हुआ है।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि "सबका साथ, सबका विकास" का नारा अब "दलाल का साथ, जनता का विनाश" बन गया है। उनका आरोप था कि रेलवे प्रोजेक्ट्स में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं और घोटाले हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री की मौजूदगी में दिए तीखे बयान
संघमित्र का यह भाषण उस समय हुआ जब मंच पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और महापौर पुष्यमित्र भार्गव खुद मौजूद थे। बेटे के इस तीखे बयान को सुनकर कार्यक्रम में मौजूद लोग भी हैरान रह गए।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में माहौल को हल्का करने की कोशिश की। उन्होंने मजाकिया अंदाज में महापौर पर चुटकी लेते हुए कहा कि “हमारा भतीजा अच्छा बोला है, यही लोकतंत्र की ताकत है।” साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि संघमित्र के कुछ मुद्दों पर सुधार जरूर कराया जाएगा।
विपक्ष ने किया समर्थन और कसा तंज
संघमित्र भार्गव के बयान पर विपक्ष ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उनकी तारीफ की और उन्हें एक प्रभावशाली वक्ता बताया।
इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जब सत्ता पक्ष के अपने लोग ही सवाल उठाने लगें, तो यह सरकार की नीतियों और वादों की पोल खोलता है। विपक्ष ने इसे जनता की आवाज बताया।