साउथ अफ्रीका टीम ऑस्ट्रेलिया में ODI सीरीज जीतने के बाद अब इंग्लैंड दौरे पर है। 2 सितंबर को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की ODI सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा।
स्पोर्ट्स न्यूज़: 2 सितंबर को लीड्स में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच शुरू हुई 3 मैचों की ODI सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज सोनी बेकर (Sony Baker) ने अपने ODI डेब्यू में ऐसा प्रदर्शन किया, जिससे उन्हें क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बनाना पड़ा। 22 साल के बेकर ने ना केवल व्यक्तिगत तौर पर निराश किया, बल्कि टीम के लिए भी यह मैच बेहद खराब साबित हुआ।
सोनी बेकर का शर्मनाक डेब्यू
डेब्यू मैच में सोनी बेकर ने 7 ओवरों में 76 रन खर्च किए और एक भी विकेट नहीं लिया। उनका इकॉनमी रेट 10.90 रहा। यह प्रदर्शन इंग्लैंड के लिए वनडे डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज का नया रिकॉर्ड बन गया। इससे पहले यह रिकॉर्ड लियाम डॉसन के नाम था, जिन्होंने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने डेब्यू ODI मैच में 70 रन लुटाए थे।
बेकर की निराशाजनक गेंदबाजी के साथ-साथ उनका बैटिंग प्रदर्शन भी बेहद कमजोर रहा। वे गोल्डन डक का शिकार बने और पहली ही गेंद पर केशव महाराज द्वारा बोल्ड कर दिए गए।
मैच का पूरा हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम केवल 131 रन पर ऑलआउट हो गई। यह स्कोर लीड्स में 50 साल में इंग्लैंड का सबसे कम ODI स्कोर है। सलामी बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने 48 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 54 रन बनाए, लेकिन बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। इंग्लैंड की टीम में से केवल एक ही खिलाड़ी 50 रन का आंकड़ा छू सका, जबकि 11 में से 7 खिलाड़ी डबल डिजिट स्कोर तक नहीं पहुंच पाए। इस स्कोर के साथ इंग्लैंड को लीड्स में 1975 के बाद सबसे खराब ODI दिन देखने को मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने शानदार शुरुआत की। एडन मार्क्राम और रयान रिकेल्टन ने पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की। एडन मार्क्राम ने 55 गेंदों में 86 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल थे। रयान रिकेल्टन ने नाबाद 31 रन बनाकर टीम को आसान जीत दिलाई। साउथ अफ्रीका ने यह मैच केवल 20.5 ओवरों में 8 विकेट शेष रहते जीत लिया, जिससे उनकी टीम का दबदबा दिखा।