Columbus

जैस्मीन भसीन ने बेटी गोद लेने की जताई इच्छा: कहा- 'इसके लिए शादी करना जरूरी नहीं'

जैस्मीन भसीन ने बेटी गोद लेने की जताई इच्छा: कहा- 'इसके लिए शादी करना जरूरी नहीं'

टीवी और ओटीटी की मशहूर एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) एक बार फिर अपनी मातृत्व से जुड़ी सोच को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फैंस से बातचीत के दौरान खुलासा किया कि वह भविष्य में एक बेबी गर्ल को गोद लेना चाहती हैं।

एंटरटेनमेंट: टीवी की फेमस एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन और अली गोनी अब एक रिश्ते में हैं और साथ में रह रहे हैं। हाल ही में जैस्मीन ने अपने बेबी गर्ल को गोद लेने के प्लान के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' (AMA) सेशन आयोजित किया, जिसमें फैंस ने उनके पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े सवाल पूछे। इस सेशन में जैस्मीन ने बेबाक अंदाज में अपने विचार और भविष्य की योजनाओं को साझा किया।

फैंस के सवाल पर दिल से दिया जवाब

दरअसल, जैस्मीन भसीन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर “आस्क मी एनीथिंग” सेशन किया। इस दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि उन्होंने बच्ची को गोद लेने का विचार कब से सोचा और इसे बेहद खूबसूरत बताया। इस पर 35 वर्षीय अभिनेत्री ने भावुक होते हुए लिखा: जब मैंने घर छोड़ा और महसूस किया कि जिंदगी कितनी मुश्किल है, तो मैंने भगवान से वादा किया कि जब मैं ऐसी स्थिति में पहुंचूंगी जहां किसी और इंसान को आराम और प्यार भरी जिंदगी दे सकूं, तब मैं एक बच्ची को गोद लूंगी और उसकी परवरिश करूंगी।

जैस्मीन का मानना है कि शादी जीवन का अंतिम लक्ष्य नहीं है। वह पहले भी कह चुकी हैं कि अगर उन्हें सही जीवनसाथी नहीं मिलता तो शादी न करना भी स्वीकार्य है। ऐसा नहीं है कि मुझे हर हाल में शादी करनी है। अगर शादी नहीं होती तो भी कोई दिक्कत नहीं। मैं शादी नहीं करना चाहती, जिस रिश्ते को बाद में तोड़ना पड़े। अगर मुझे सही इंसान नहीं मिला, तो कोई बात नहीं। लेकिन मां बनने की मेरी इच्छा शादी पर निर्भर नहीं है।

यह बयान उनकी सोच को बेहद स्पष्ट करता है कि मातृत्व केवल जैविक संबंधों या विवाह से जुड़ा नहीं है, बल्कि यह जिम्मेदारी और प्यार की भावना से आता है।

बिग बॉस 14 में भी जताई थी इच्छा

‘बिग बॉस 14’ के दौरान जैस्मीन ने अपने को-कंटेस्टेंट शार्दुल पंडित से भी इस बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि वह जीवन में कभी न कभी बच्ची को गोद लेना चाहेंगी और यह निर्णय शादीशुदा होने पर निर्भर नहीं करेगा। जैस्मीन भसीन और टीवी अभिनेता अली गोनी (Aly Goni) रियलिटी शो बिग बॉस 14 से एक-दूसरे के करीब आए थे। शो के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया और अब दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हैं।

सोशल मीडिया पर उनकी केमिस्ट्री अक्सर चर्चा में रहती है। दोनों लगातार एक-दूसरे के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिससे उनके फैंस को उनकी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। हालांकि, दोनों ने अभी शादी का कोई ऐलान नहीं किया है।

Leave a comment