Pune

कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ ने थिएटर से पहले ही OTT पर मारी एंट्री, नेटफ्लिक्स पर पांच भाषाओं में हुई रिलीज

कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ ने थिएटर से पहले ही OTT पर मारी एंट्री, नेटफ्लिक्स पर पांच भाषाओं में हुई रिलीज

कमल हासन स्टारर और मणिरत्नम के निर्देशन में बनी ठग लाइफ ने अपनी रिलीज से पहले ही जबरदस्त चर्चा बटोर ली थी। इसमें ए.आर. रहमान का संगीत और कई अन्य प्रतिभाशाली कलाकारों का साथ इस फिल्म को और खास बनाता है। 

Thug Life OTT: साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कमल हासन और मशहूर निर्देशक मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ठग लाइफ’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था। 5 जून 2025 को यह फिल्म भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, हालांकि कर्नाटक को छोड़कर, जहां इसे रिलीज ही नहीं किया गया। वजह रही कमल हासन के एक विवादित बयान को लेकर उपजे विरोध।

फिल्म का बजट करीब 200-300 करोड़ रुपये बताया गया था और इसमें सिलंबरासन टीआर समेत कई चर्चित चेहरे शामिल थे। इसके बावजूद, ठग लाइफ को सिनेमाघरों में उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला और बॉक्स ऑफिस पर यह कमजोर साबित हुई। अब, मेकर्स ने फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उतारकर इसे नया जीवन देने की कोशिश की है।

थिएटर रिलीज के एक महीने से पहले ही ओटीटी पर

दिलचस्प बात ये है कि ‘ठग लाइफ’ ने थिएटर में रिलीज होने के महज 28 दिन बाद ही ओटीटी का रुख कर लिया। नेटफ्लिक्स ने फिल्म को पांच भाषाओं तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक इसे पहुंचाया जा सके। नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में फिल्म का प्रमोशन करते हुए लिखा, यह मौत और रंगाराया शक्तिवेल के बीच की लड़ाई है, देखना चाहते हैं कि कौन जीतता है? ठग लाइफ देखें, अब नेटफ्लिक्स पर।

कर्नाटक में रिलीज न होना पड़ा भारी

फिल्म के विवादों की बात करें तो कमल हासन के एक बयान ने तूल पकड़ लिया था, जिसमें उन्होंने कहा था, आपकी भाषा (कन्नड़) तमिल से पैदा हुई है। इस बयान के बाद विरोध हुआ और कमल हासन ने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने फिल्म को कर्नाटक में रिलीज ही नहीं किया, जिसका असर ठग लाइफ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी दिखा।

फिल्म का संगीत ए.आर. रहमान ने दिया था, जो दर्शकों को काफी पसंद आया। तकनीकी रूप से भी फिल्म मजबूत रही, लेकिन समीक्षकों ने इसकी कहानी को कमजोर बताया। यही वजह रही कि हाइप के बावजूद फिल्म सिनेमाघरों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई।

फिल्म में गैंगस्टर ड्रामा दिखाया गया है जिसमें सत्ता, साजिश और राजनीति के ताने-बाने के बीच एक आदमी अपने हक की लड़ाई लड़ता है। कमल हासन का किरदार रंगाराया शक्तिवेल और सिलंबरासन टीआर का किरदार मौत के बीच का संघर्ष कहानी की धुरी है। हालांकि, पटकथा की धीमी रफ्तार ने दर्शकों को बांधे रखने में कमी छोड़ी।

‘ठग लाइफ’ की एक और खास बात थी कि तीन दशकों बाद कमल हासन और मणिरत्नम की जोड़ी वापस लौटी थी। इस वजह से फैंस की उम्मीदें सातवें आसमान पर थीं। इससे पहले दोनों ने नायकन जैसी कल्ट फिल्म में साथ काम किया था।

ओटीटी पर कर पाएगी कमाल?

अब सवाल यही है कि क्या नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म दर्शकों को लुभा पाएगी? कई बार ऐसा देखा गया है कि थिएटर में फ्लॉप होने वाली फिल्में ओटीटी पर अच्छा रिस्पॉन्स हासिल कर लेती हैं। ठग लाइफ भी डिजिटल दर्शकों को अपनी ओर खींच सकेगी या नहीं, यह आने वाले हफ्तों में साफ हो जाएगा। नेटफ्लिक्स पर पांच भाषाओं में स्ट्रीमिंग शुरू होने से निश्चित तौर पर फिल्म को एक बड़ा दर्शक वर्ग मिलेगा। वहीं, कमल हासन के स्टारडम का फायदा भी फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मिल सकता है।

Leave a comment