बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर अरबाज खान एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. इस बार वजह है उनकी पर्सनल लाइफ. खबर है कि अरबाज खान और उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. इन अटकलों को तब और मजबूती मिली जब शूरा खान को हाल ही में मुंबई के बांद्रा इलाके में स्पॉट किया गया. इस दौरान उन्होंने अपने बेबी बंप को बड़ी ही खूबसूरती से फ्लॉन्ट किया.
शूरा ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस और ग्रे ब्लेजर में नजर आईं. खुले बाल और हल्के मेकअप में उनकी प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ नजर आ रहा था. पैपराजी ने उन्हें डिनर डेट पर जाते हुए कैमरे में कैद किया, जिसके बाद से ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है.
काफी वक्त से चल रही थीं अफवाहें, अब हुआ कन्फर्म
अरबाज खान की दूसरी शादी दिसंबर 2023 में शूरा खान से हुई थी. तभी से इस कपल को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. हाल ही में दोनों को एक क्लीनिक के बाहर भी स्पॉट किया गया था, जिससे यह कयास और तेज हो गए थे कि कपल फैमिली प्लानिंग कर रहा है. हालांकि दोनों ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया था.
अब शूरा खान के बेबी बंप ने सारी अफवाहों पर मुहर लगा दी है. लोगों ने सोशल मीडिया पर इस कपल को बधाइयां देना शुरू कर दिया है. कई सेलेब्स और फैंस ने भी कमेंट्स के जरिए खुशी जताई है.
24 दिसंबर को की थी शादी, सेट पर हुई थी पहली मुलाकात
अरबाज खान और शूरा की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की पहली मुलाकात ‘पटना शुक्ला’ फिल्म के सेट पर हुई थी. उस फिल्म में रवीना टंडन लीड रोल में थीं और शूरा खान उनकी मेकअप आर्टिस्ट थीं. वहीं अरबाज इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे.
काम के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर दोनों ने करीब एक साल तक एक-दूसरे को डेट किया. इसके बाद 24 दिसंबर, 2023 को दोनों ने मुंबई में बेहद निजी समारोह में शादी कर ली. शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे.
शादी के बाद पहली बार पब्लिक में साथ दिखे थे
शादी के बाद अरबाज और शूरा को कई बार साथ में स्पॉट किया गया, लेकिन दोनों हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट रहे हैं. अरबाज ने हमेशा अपनी दूसरी शादी को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखा है.
हालांकि जब शूरा को हाल ही में बेबी बंप के साथ देखा गया तो यह चर्चा का विषय बन गया. लोगों को यह जानकर हैरानी भी हुई कि 57 साल की उम्र में अरबाज एक बार फिर पिता बनने जा रहे हैं. इससे पहले अरबाज की शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी, जिससे उन्हें एक बेटा अरहान खान है.
फैंस के बीच खुशी का माहौल, सोशल मीडिया पर ढेरों बधाइयां
जैसे ही शूरा खान की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुईं, वैसे ही सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर बधाइयों की लाइन लग गई. फैंस ने लिखा कि शूरा मां बनने वाली हैं, यह खबर बेहद खुशी देने वाली है.
कुछ फैंस ने यह भी कहा कि अरबाज खान को देखकर अब लगता है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में सही शांति और खुशी पा ली है. उनके चेहरे पर अब सुकून नजर आता है.
शूरा की सादगी ने जीता दिल, प्रेग्नेंसी के दौरान दिखा आत्मविश्वास
शूरा खान का अंदाज़ भी लोगों को काफी पसंद आया. उन्होंने जिस आत्मविश्वास के साथ अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया, वह काफी प्रेरणादायक रहा. वो एकदम सादा और स्टाइलिश लुक में नजर आईं, जिससे लोगों को उनकी सादगी और शालीनता का अंदाज़ भी देखने को मिला.
शूरा की ड्रेसिंग, बॉडी लैंग्वेज और उनके चेहरे पर दिख रहा प्रेग्नेंसी ग्लो बता रहा था कि वह इस फेज को लेकर काफी पॉजिटिव हैं.
फैमिली और बॉलीवुड के कई सदस्य कर रहे तैयारियां
खबरों की मानें तो अरबाज खान के परिवार में भी इस खबर को लेकर काफी उत्साह है. खान फैमिली जल्द ही नए मेहमान के स्वागत की तैयारियों में जुट गई है. भाई सलमान खान, सोहेल खान और अरबाज के बेटे अरहान भी इस खबर से बेहद खुश बताए जा रहे हैं.
हालांकि अभी तक अरबाज या शूरा की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है, लेकिन उनकी मौजूदा तस्वीरें और वायरल वीडियो बहुत कुछ बयां कर रही हैं.
नन्हे मेहमान के स्वागत की तैयारी में जुटा कपल
कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरबाज और शूरा दोनों ही इस समय फैमिली टाइम को एंजॉय कर रहे हैं. वे अधिकतर समय एक-दूसरे के साथ ही बिता रहे हैं और आने वाले बच्चे के लिए तैयारियां भी कर रहे हैं.
कपल को एक-दो बार मेटरनिटी क्लिनिक और शॉपिंग स्पॉट्स पर भी स्पॉट किया गया है, जिससे पता चलता है कि उन्होंने आने वाले बच्चे के स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं.