बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने नेशनल अवॉर्ड को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नेशनल अवॉर्ड में भी कुछ हद तक लॉबिंग होती है, हालांकि यह स्तर अन्य अवॉर्ड्स जितना नहीं है. रावल ने ऑस्कर में भी लॉबिंग होने की बात कही और बताया कि उनके लिए अवॉर्ड्स से ज्यादा क्रिएटिव पहचान और दर्शकों का सम्मान मायने रखता है.
परेश रावल नेशनल अवॉर्ड: मुंबई में एक बातचीत के दौरान दिग्गज एक्टर परेश रावल ने फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड सिस्टम पर खुलकर राय रखी. उन्होंने कहा कि नेशनल अवॉर्ड में भी कुछ हद तक लॉबिंग होती है, हालांकि यह मात्रा अन्य अवॉर्ड शो के मुकाबले काफी कम है. रावल ने उदाहरण देते हुए कहा कि ऑस्कर जैसे वैश्विक अवॉर्ड्स में भी यह प्रैक्टिस मौजूद है. उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें अवॉर्ड्स से अधिक अपने काम की सच्ची पहचान और दर्शकों का प्यार महत्वपूर्ण लगता है.
परेश रावल का बयान फिर चर्चा में
एक्टर परेश रावल ने नेशनल अवॉर्ड और ऑस्कर अवॉर्ड को लेकर बड़ा बयान दिया है. रावल का कहना है कि नेशनल अवॉर्ड में भी लॉबिंग होती है, हालांकि यह स्तर अन्य फिल्म अवॉर्ड्स जितना नहीं है. उन्होंने कहा कि ऑस्कर में भी लॉबिंग होती है, इसलिए यह कोई नई बात नहीं है. रावल ने साफ किया कि उन्हें अवॉर्ड से ज्यादा अपने काम की असली पहचान चाहिए.

नेशनल अवॉर्ड पर क्या बोले परेश रावल
परेश रावल ने कहा कि अवॉर्ड्स की दुनिया में कुछ हद तक लॉबिंग आम है. उन्होंने कहा कि नेशनल अवॉर्ड सम्मानित और प्रतिष्ठित है, लेकिन यहां भी थोड़ी बहुत लॉबिंग मौजूद रहती है. उनके अनुसार, ऑस्कर जैसे ग्लोबल अवॉर्ड्स में भी मेंबर्स को प्रभावित करने की कोशिशें होती हैं, इसलिए इसे लेकर शोर मचाना जरूरी नहीं.
अभिनेता ने यह भी कहा कि वह अवॉर्ड्स के पीछे नहीं भागते. उनकी प्राथमिकता हमेशा अपने काम की क्रिएटिव वैल्यू और दर्शकों का प्यार रहा है. रावल को फिल्म ‘वो छोकरी’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है और वे इसे अपने करियर की उपलब्धियों में अहम मानते हैं.
इन फिल्मों में व्यस्त हैं परेश रावल
परेश रावल फिलहाल दो फिल्मों में नजर आ रहे हैं. पहली फिल्म ‘थामा’ में वह आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के साथ नजर आए हैं, जहां उन्होंने राम बजाज गोयल का किरदार निभाया है. फिल्म को दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
दूसरी ओर, ‘द ताज स्टोरी’ भी थिएटर में चल रही है. इस फिल्म में रावल ने आगरा के एक टूर गाइड की भूमिका निभाई है. यह फिल्म अपने विषय को लेकर विवादों में रही है, लेकिन उनके अभिनय की चर्चा लगातार हो रही है.
                                                                        
                                                                            
                                                












