Columbus

नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का मौका, 30 अगस्त तक खुली Correction Window

नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का मौका, 30 अगस्त तक खुली Correction Window

JNVST 2026 कक्षा 6 एडमिशन फॉर्म में गलती करने वाले अभिभावकों के लिए राहत। NVS ने 30 अगस्त तक करेक्शन विंडो खोली। बिना किसी शुल्क के ऑनलाइन फॉर्म में सुधार करें और एडमिशन प्रक्रिया में देरी से बचें।

JNVST 2026: जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST 2026) के लिए फॉर्म भरने वाले अभिभावकों के लिए राहत की खबर है। जिन लोगों से आवेदन करते समय कोई गलती हो गई है, उनके लिए Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS) ने करेक्शन विंडो ओपन कर दी है। अभिभावक अब 30 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से अपने बच्चों के एडमिशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।

कब तक खुली रहेगी Correction Window

एनवीएस की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यह करेक्शन विंडो 30 अगस्त 2025 तक एक्टिव रहेगी। अभिभावक navodaya.gov.in वेबसाइट पर जाकर बिना किसी शुल्क के फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि पूरी, अब सुधार का मौका

जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 एडमिशन के लिए आवेदन 28 अगस्त 2025 तक स्वीकार किए गए। अब जिन अभिभावकों ने आवेदन कर दिया है लेकिन आवेदन फॉर्म में कोई गलती हो गई है, वे इस करेक्शन विंडो का फायदा उठा सकते हैं।

Correction Window तक पहुंचने का तरीका

  • सबसे पहले navodaya.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर एडमिशन से संबंधित वेबसाइट लिंक cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर Candidate Corner में Click here for Correction Window of Class VI Registration (2026-27) पर क्लिक करें।
  • लॉगिन डिटेल डालकर फॉर्म खोलें।
  • जिस भी फील्ड में गलती है, उसे सही कर दें और Submit पर क्लिक करें।
  • सुधार के बाद Click Here to Print Registration Form पर क्लिक करके प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।

बिना शुल्क के मिलेगा सुधार का मौका

अभिभावकों के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि करेक्शन प्रक्रिया के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह पूरी तरह Free of Cost है।

कब होगी JNVST 2026 परीक्षा

एनवीएस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक JNVST 2026 Phase-1 परीक्षा 13 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।
Phase-2 परीक्षा 11 अप्रैल 2026 को संपन्न होगी।

परीक्षा के लिए Admit Cards परीक्षा से कुछ दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होगी

फॉर्म भरने और करेक्शन के लिए अभिभावकों को इन दस्तावेजों की जरूरत होगी।

  • छात्र का हस्ताक्षर
  • अभिभावक का हस्ताक्षर
  • छात्र की फोटो
  • स्कूल हेडमास्टर द्वारा प्रमाणित सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड या कोई मान्य पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • APAAR ID, PAN नंबर जैसी बेसिक डिटेल्स

सभी दस्तावेज JPG फॉर्मेट में होने चाहिए और साइज 10KB से 100KB के बीच होना चाहिए।

Leave a comment