मैट हेनरी और जैकब डफी की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराकर टी20 त्रिकोणीय सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की। इस त्रिकोणीय सीरीज में तीसरी टीम जिम्बाब्वे है।
NZ vs SA Highlights: न्यूजीलैंड ने टी20 त्रिकोणीय सीरीज के अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को शानदार अंदाज में 21 रनों से शिकस्त दी। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 18.2 ओवर में 152 रन पर सिमट गई।
इस त्रिकोणीय सीरीज में तीसरी टीम जिम्बाब्वे है। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया और अंक तालिका में अपने खाते में अहम अंक जोड़े।
न्यूजीलैंड की मजबूत बल्लेबाजी, रॉबिंसन और जैकब्स ने संभाली पारी
न्यूजीलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने महज 70 रन तक अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में टीम संकट में नजर आ रही थी। लेकिन टिम रॉबिंसन और बेवोन जैकब्स ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। टिम रॉबिंसन ने 57 गेंदों पर 75 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
वहीं बेवोन जैकब्स ने भी धैर्य और आक्रामकता का अच्छा संतुलन दिखाते हुए 30 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए। उनकी पारी में 3 छक्के और 1 चौका शामिल था। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 63 गेंदों पर नाबाद 103 रन की साझेदारी कर न्यूजीलैंड को 173 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका के लिए क्वेन मफाका ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए, जबकि लुंगी एंगिडी, कोएट्जी और मुथुसामी को 1-1 विकेट मिला।
दक्षिण अफ्रीका की लड़खड़ाई बल्लेबाजी
174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। टीम के बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर टिक नहीं सके। हालांकि डेवाल्ड ब्रेविस (35 रन), जॉर्ज लिंडे (30 रन) और प्रिटोरियस (27 रन) ने कुछ कोशिश जरूर की, लेकिन बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। दक्षिण अफ्रीका के 6 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।
पूरी टीम 18.2 ओवर में 152 रन बनाकर सिमट गई और न्यूजीलैंड ने 21 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इस मैच में बेहद अनुशासित गेंदबाजी की। मैट हेनरी और जैकब डफी ने तो दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। मैट हेनरी ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट झटके, वहीं जैकब डफी ने भी अपनी धारदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया और 4 ओवर में महज 20 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा ईश सोढ़ी ने 34 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए और कप्तान मिचेल सैंटनर ने भी एक विकेट हासिल किया।
टिम रॉबिंसन बने प्लेयर ऑफ द मैच
न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज टिम रॉबिंसन को उनकी शानदार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। जब टीम मुश्किल में थी, तब उन्होंने धैर्य और अनुभव दिखाते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया, जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला आसानी से जीत लिया। इस त्रिकोणीय सीरीज में अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की इस जीत से टूर्नामेंट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। सभी टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए जोर लगाएंगी।
न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच स्कोरकार्ड
- न्यूजीलैंड: 173/5 (20 ओवर)
- टिम रॉबिंसन: 75* रन (57 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के)
- बेवोन जैकब्स: 44* रन (30 गेंद, 1 चौका, 3 छक्के)
- क्वेन मफाका: 2 विकेट
- दक्षिण अफ्रीका: 152 ऑलआउट (18.2 ओवर)
- डेवाल्ड ब्रेविस: 35 रन
- जॉर्ज लिंडे: 30 रन
- मैट हेनरी: 3/34
- जैकब डफी: 3/20
- ईश सोढ़ी: 2/34