Columbus

PAK vs AFG 4th T20I: एशिया कप से पहले पाकिस्तान की करारी हार, अफगानिस्तान की स्पिन तिकड़ी का कमाल

PAK vs AFG 4th T20I: एशिया कप से पहले पाकिस्तान की करारी हार, अफगानिस्तान की स्पिन तिकड़ी का कमाल

पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान (PAK vs AFG 4th T20I) मुकाबले में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। एशिया कप 2025 से ठीक पहले पाकिस्तान को अफगानिस्तान ने 18 रन से मात देकर जोरदार झटका दिया। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: अफगानिस्तान ने 2 सितंबर को खेले गए ट्राई सीरीज के चौथे टी20I मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 18 रन से हराया। इस जीत के नायक रहे कप्तान इब्राहिम जादरान (65 रन) और सिदीकुल्लाह अतल (64 रन), जिन्होंने मिलकर 113 रनों की शानदार साझेदारी की और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। 

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 169/5 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम अफगान गेंदबाजों के सामने जूझती रही और निर्धारित ओवरों में 151 रन ही बना सकी।

अफगानिस्तान की दमदार बल्लेबाजी

शारजाह में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान के ओपनर हजरतुल्लाह जजई जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद कप्तान इब्राहिम जादरान और सिदीकुल्लाह अतल ने जिम्मेदारी संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता का शानदार मिश्रण दिखाया। जादरान ने 43 गेंदों पर 65 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं अतल ने 42 गेंदों पर 64 रन जड़े और अपनी पारी में 5 चौके व 3 छक्के लगाए।

दोनों के बीच 113 रन की साझेदारी हुई, जिसने अफगानिस्तान को मजबूत स्थिति में ला दिया। हालांकि, मिडिल ऑर्डर पूरी तरह लड़खड़ा गया और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 169/5 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

पाकिस्तान की खराब शुरुआत

170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निराशाजनक आगाज किया। पहले ही ओवर में फारूकी ने सैम अय्यूब को शून्य पर आउट कर झटका दिया। इसके बाद साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने कुछ अच्छे शॉट जरूर खेले, लेकिन लंबी पारी नहीं खेल पाए। फखर जमान 25 रन बनाकर मोहम्मद नबी की गेंद पर कैच आउट हो गए। कप्तान सलमान अली आगा भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और 20 रन बनाकर रन आउट हो गए।

पाकिस्तान की बल्लेबाजी को अफगानिस्तान के स्पिनर्स ने पूरी तरह से जकड़ दिया। राशिद खान ने 2 विकेट लेकर मिडिल ऑर्डर को तोड़ा। मोहम्मद नबी ने 2 अहम विकेट चटकाए। नूर अहमद ने भी 2 विकेट लेकर पाकिस्तान की उम्मीदें पूरी तरह खत्म कर दीं। तीनों गेंदबाजों ने मिलकर पाकिस्तान को गहराई तक दबाव में डाला और उनके बल्लेबाजी क्रम को 151/9 पर रोक दिया।

निचले क्रम पर तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 16 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाकर संघर्ष जरूर किया। उनकी पारी में 3 छक्के शामिल थे। लेकिन तब तक पाकिस्तान की हार तय हो चुकी थी। 17वें ओवर तक पाकिस्तान का स्कोर 111/9 हो गया था और आखिरी ओवरों में रऊफ की कोशिशें टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सकीं।

मैच का सारांश (PAK vs AFG 4th T20I)

  • स्थान: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम
  • अफगानिस्तान: 169/5 (20 ओवर) – इब्राहिम जादरान 65, सिदीकुल्लाह अतल 64
  • पाकिस्तान: 151/9 (20 ओवर) – हारिस रऊफ 34*, फखर जमान 25
  • परिणाम: अफगानिस्तान ने 18 रन से जीत दर्ज की
  • मैन ऑफ द मैच: इब्राहिम जादरान

Leave a comment