Pune

पंकज त्रिपाठी की 'बिना मेकअप वाली बीवी' असल जिंदगी में निकलीं ग्लैमरस, देखें खुशबू अत्रे का नया लुक

पंकज त्रिपाठी की 'बिना मेकअप वाली बीवी' असल जिंदगी में निकलीं ग्लैमरस, देखें खुशबू अत्रे का नया लुक

पंकज त्रिपाठी का चर्चित शो क्रिमिनल जस्टिस इन दिनों फिर से सुर्खियों में है, क्योंकि इसका नया सीजन दर्शकों के सामने आ रहा है। हर गुरुवार को इस सीजन का नया एपिसोड स्ट्रीम किया जा रहा है, जिसे लेकर फैंस में खासा उत्साह है।

Khushboo Atre Glamorous Look: पंकज त्रिपाठी के चर्चित शो क्रिमिनल जस्टिस में साधारण, घरेलू और जिम्मेदार पत्नी की भूमिका निभाने वाली खुशबू अत्रे रियल लाइफ में कितनी स्टाइलिश हैं, इसका अंदाजा उनके हालिया सोशल मीडिया पोस्ट देखकर लगाया जा सकता है। हाल ही में खुशबू ने अपना एक ग्लैमरस फोटोशूट शेयर किया, जिसमें उनका अंदाज देख फैंस भी दंग रह गए।

दरअसल, क्रिमिनल जस्टिस में जहां खुशबू का किरदार साड़ी और सिंपल आउटफिट्स में दिखता है, वहीं रियल लाइफ में उनका फैशन सेंस किसी बॉलीवुड डीवा से कम नहीं है। हाल में शेयर की गई तस्वीरों में खुशबू ने व्हाइट स्ट्रैपलेस टॉप के साथ ब्लैक पैंट पहना, जिसने उनके लुक को बेहद मॉडर्न और स्टाइलिश बना दिया।

मिनिमल जूलरी और कैंडिड पोज

खुशबू ने इस लुक को पूरा किया साइड-पार्टेड शॉर्ट हेयरस्टाइल और लाइट मेकअप के साथ, जो उनके नैचुरल ग्लो को और भी उभार रहा था। इसके अलावा उन्होंने मिनिमल जूलरी और एक ट्रेंडी बैग के साथ अपने लुक में चार चांद लगाए। तस्वीरों में खुशबू ने बेझिझक कैंडिड पोज दिए, जिससे उनकी आत्मविश्वास भरी पर्सनालिटी साफ झलक रही थी।

फैंस को खुशबू का यह बदला-बदला अवतार खूब पसंद आ रहा है और यही वजह है कि उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि “भाभी जी का ऐसा अवतार कभी नहीं देखा” तो किसी ने कहा “क्रिमिनल जस्टिस वाली खुशबू और ये खुशबू, दोनों में जमीन आसमान का फर्क है”।

इंस्टाग्राम पर रहती हैं एक्टिव

खुशबू अत्रे का सोशल मीडिया गेम भी काफी स्ट्रॉन्ग है। वह अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लगातार अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। चाहे कोई शूटिंग का बिहाइंड द सीन मोमेंट हो या फिर वेकेशन से जुड़ी झलक, खुशबू हर मौके पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराती हैं। इस बार उनका यह वेस्टर्न अवतार चर्चा में इसलिए भी है क्योंकि फैंस ने उन्हें हमेशा देसी और सिंपल रोल्स में ही देखा है, ऐसे में उनका स्ट्रैपलेस टॉप और ग्लैमरस हेयरस्टाइल वाकई चौंकाने वाला रहा।

फिल्मी करियर में धीरे-धीरे बना रहीं पकड़

अगर बात करें खुशबू के करियर की, तो उन्होंने राजी, मिशन रानीगंज और क्राइम पेट्रोल जैसे शोज और फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग से छाप छोड़ी है। खुशबू भले ही साइड रोल्स में नजर आई हों, लेकिन उनके अभिनय में इतनी सच्चाई और दम है कि हर प्रोजेक्ट में वो अपनी अलग पहचान बना लेती हैं। इंडस्ट्री में खुशबू को क्रिमिनल जस्टिस से एक अलग ही पहचान मिली है, जहां उन्होंने पंकज त्रिपाठी की पत्नी का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। 

हालांकि, उनका यह लेटेस्ट अवतार यह भी साबित करता है कि वह स्क्रीन पर कितनी बहुमुखी हैं और किसी भी लुक को आत्मविश्वास के साथ कैरी कर सकती हैं। खुशबू की इन तस्वीरों पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आए हैं। एक यूजर ने लिखा आप रियल लाइफ में सुपरगॉर्जियस हैं, वहीं दूसरे ने कहा भाभी जी फायर हैं। कई फैंस ने तो यहां तक कह दिया कि वह अब भी पंकज त्रिपाठी के किरदार माधव मिश्रा के साथ ऑनस्क्रीन दिखाई दें तो अलग ही केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।

Leave a comment