अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अब वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। वह अब इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। यह ऐतिहासिक उपलब्धि उन्होंने ट्राई सीरीज में यूएई के खिलाफ मुकाबले में हासिल की। राशिद ने अपने चार ओवर के शानदार स्पेल में 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए और अफगानिस्तान की जीत में अहम योगदान दिया। उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने यह मुकाबला यूएई को 38 रनों से हराकर अपने नाम किया।
टिम साउदी को छोड़ा पीछे
इस मुकाबले में राशिद खान ने अपने चार ओवर में 21 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए। इसी के साथ उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में कुल 165 विकेट पूरे कर लिए। राशिद ने यह उपलब्धि केवल 98 मैचों में हासिल की। इस लिस्ट में उन्होंने न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 126 मैचों में 164 विकेट दर्ज थे। अब राशिद इस फॉर्मेट में सबसे आगे निकल गए हैं।
- राशिद खान (अफगानिस्तान) – 165 विकेट (98 मैच)
- टिम साउदी (न्यूजीलैंड) – 164 विकेट (126 मैच)
- ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड) – 150 विकेट (126 मैच)
- शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) – 149 विकेट (129 मैच)
- मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश) – 142 विकेट (113 मैच)
अफगानिस्तान ने दर्ज की ट्राई सीरीज की पहली जीत
यूएई के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। टीम की ओर से इब्राहिम जादरान ने शानदार 63 रन (40 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के) और सेदिकुल्लाह अटल ने दमदार 53 रन (40 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) की पारी खेली। इनके अलावा कप्तान मोहम्मद नबी और रहमानुल्लाह गुरबाज ने भी तेज रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 150 रन ही बना सकी। टीम के लिए मुहम्मद वसीम ने 37 गेंदों पर 67 रन और विकेटकीपर राहुल चोपड़ा ने 35 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। हालांकि इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज डबल डिजिट तक नहीं पहुंच सका।