Columbus

रिटायर्ड AE की हत्या: पत्नी देर से लौटने पर गुस्साए सिक्योरिटी गार्ड ने की वारदात

रिटायर्ड AE की हत्या: पत्नी देर से लौटने पर गुस्साए सिक्योरिटी गार्ड ने की वारदात

लखनऊ। राजधानी लखनऊ से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रिटायर्ड सहायक अभियंता (AE) की हत्या उनके ही मोहल्ले के सिक्योरिटी गार्ड ने कर दी। बताया जा रहा है कि गार्ड पत्नी के देर से लौटने को लेकर अक्सर गुस्से में रहता था। इसी बात को लेकर बीती रात विवाद हुआ और गार्ड ने गुस्से में आकर एई की बेरहमी से हत्या कर दी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मृतक की पहचान अरुण कुमार मिश्र  के रूप में हुई है, जो कुछ साल पहले ही लोक निर्माण विभाग (PWD) से रिटायर हुए थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ में और भी तथ्य सामने आ सकते हैं।

Leave a comment