महिला दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का रोमांचक फाइनल मुकाबला साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज और सेंट्रल दिल्ली क्वींस के बीच खेला गया। इस कड़े संघर्ष में सुपरस्टार्ज की टीम ने सिर्फ 1 रन से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम कर लिया।
स्पोर्ट्स न्यूज़: महिला दिल्ली प्रीमियर लीग (Women’s Delhi Premier League – WDPL 2025) का फाइनल मुकाबला सांसें रोक देने वाला रहा। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज और सेंट्रल दिल्ली क्वींस की टीमों के बीच खेले गए इस रोमांचक मैच में सुपरस्टार्ज की टीम ने मात्र 1 रन से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम कर लिया। लो-स्कोरिंग लेकिन हाई-टेंशन वाले इस मुकाबले ने दर्शकों को आखिरी गेंद तक बांधे रखा।
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 121 रन बनाए
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की टीम की शुरुआत संतुलित रही। टीम के लिए कप्तान श्वेता सहरावत ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। उन्होंने 24 गेंदों की पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा तनिषा सिंह ने 23 गेंदों पर 28 रन बनाए और ओपनर शिवी शर्मा ने 29 रनों का योगदान दिया। इन महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत टीम 121 रन तक पहुंच सकी।
सेंट्रल दिल्ली क्वींस के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। निधि महतो, प्रिया मिश्रा और साची ने दो-दो विकेट अपने नाम किए और सुपरस्टार्ज को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।
सेंट्रल दिल्ली क्वींस की खराब शुरुआत
121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट्रल दिल्ली क्वींस की टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। ओपनर सोनिया खत्री केवल 1 रन बनाकर दिशा नागर की गेंद पर आउट हो गईं। इसके बाद दीक्षा शर्मा (23 रन) और साची (17 रन) ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन वे लंबी पारी नहीं खेल सकीं। क्वींस की ओर से सबसे बड़ी पारी मोनिका ने खेली। उन्होंने 28 गेंदों पर 33 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था।
वहीं कप्तान सोनी यादव केवल 6 रन बनाकर आउट हो गईं और निधि महतो भी 2 रन से ज्यादा योगदान नहीं दे सकीं। अंत में रिया शौकीन ने 28 रन जरूर बनाए, लेकिन टीम को जीत की मंजिल तक नहीं ले जा पाईं। निर्धारित 20 ओवर के बाद सेंट्रल दिल्ली क्वींस 8 विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी और मैच 1 रन से गंवा दिया।
गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की जीत में गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। मेधवी बिधूरी ने 3 ओवर में 26 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उनके अलावा हिमकाशी चौधरी ने किफायती गेंदबाजी की और 4 ओवर में केवल 18 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं दिशा नागर, श्वेता सहरावत और तनिषा सिंह ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
इन गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ और दबाव बनाने की रणनीति की वजह से सेंट्रल दिल्ली क्वींस की बल्लेबाज बड़ी पारियां नहीं खेल सकीं और टीम को करारी हार झेलनी पड़ी।