सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'एक कुड़ी' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म आने वाले कुछ महीनों में दर्शकों के सामने होगी और इसकी चर्चा अभी से शुरू हो चुकी है।
Shehnaaz Gill New Film Ek Kudi: बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की चमकती सितारा शहनाज गिल एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह है उनकी आगामी पंजाबी फिल्म ‘एक कुड़ी’ और इसमें उनके साथ जुड़े मशहूर रैपर हनी सिंह। हाल ही में शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वह हनी सिंह के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अटकलें तेज हो गई हैं कि हनी सिंह फिल्म ‘एक कुड़ी’ के लिए एक नया सॉन्ग लेकर आने वाले हैं।
शहनाज गिल और हनी सिंह की जोड़ी बनी चर्चा का विषय
शहनाज गिल ने सोमवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ बेहद स्टाइलिश तस्वीरें पोस्ट कीं। पहली तस्वीर में वह हनी सिंह के साथ हंसती-खिलखिलाती नजर आ रही हैं। दोनों के बीच की केमिस्ट्री और मस्तीभरे मूड ने फैंस को खासा उत्साहित कर दिया है। पोस्ट के साथ शहनाज ने कैप्शन में लिखा – ये हंसी देसी है, और साथ ही हनी सिंह को टैग किया।
इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि यह दोनों किसी संगीत प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हैं – और वह प्रोजेक्ट है शहनाज की आगामी फिल्म ‘एक कुड़ी’।
क्या ‘एक कुड़ी’ के लिए हनी सिंह गा रहे हैं गाना?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हनी सिंह शहनाज की फिल्म ‘एक कुड़ी’ के लिए एक हाई-एनर्जी पंजाबी ट्रैक तैयार कर रहे हैं। इससे पहले भी हनी सिंह ने फिल्म के लिए एक गाना रिकॉर्ड किया था, लेकिन यह नया गाना एक प्रमोशनल एंथम के तौर पर आ सकता है। हनी सिंह की वापसी के बाद से उनके हर गाने को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है, ऐसे में ‘एक कुड़ी’ के साथ उनका नाम जुड़ना फिल्म के लिए किसी बूस्ट से कम नहीं होगा।
‘एक कुड़ी’ फिल्म की रिलीज डेट और डिटेल्स
शहनाज गिल की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले यह फिल्म 13 जून को रिलीज होनी थी, लेकिन प्रोडक्शन कारणों से इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं अमरजीत सिंह, जो इससे पहले कई पंजाबी म्यूजिकल फिल्मों के लिए सराहे जा चुके हैं। खास बात यह है कि उन्होंने ही इस फिल्म की कहानी भी लिखी है।
फिल्म की कहानी एक छोटे कस्बे की सपने देखने वाली लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो संघर्षों के बावजूद अपनी पहचान बनाना चाहती है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म शहनाज के करियर की सबसे इमोशनल और प्रेरणादायक फिल्मों में से एक होगी।