Pune

श्रावणी मेला 2025: श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की सौगात, रूट पर चलेंगी 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

श्रावणी मेला 2025: श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की सौगात, रूट पर चलेंगी 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

श्रावणी मेला 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने व्यापक तैयारियां की हैं। इस बार 17 जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा, जिससे बाबा बैद्यनाथ धाम आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके।

Deoghar Shravani Mela: देवघर में आयोजित होने वाला श्रावणी मेला 2025 एक बार फिर करोड़ों श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेगा। इस अवसर पर देशभर से शिवभक्त ‘बोल बम’ के जयघोष के साथ बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर रवाना होते हैं। इस अपार भीड़ और भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 11 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक विशेष इंतजाम किए हैं।

पूर्व मध्य रेलवे ने इस बार 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित किया है। इसके साथ ही ट्रेनों के स्टॉपेज टाइम, कोच बढ़ोतरी और कर्मचारियों की तैनाती जैसे कदम भी उठाए गए हैं।

किस रूट पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें? जानिए पूरी लिस्ट

  • जयनगर-आसनसोल-जयनगर (सप्ताह में तीन दिन)
  • रक्सौल-देवघर-रक्सौल (सप्ताह में तीन दिन)
  • दानापुर-साहिबगंज-दानापुर (साप्ताहिक)
  • आसनसोल-पटना-आसनसोल (सप्ताह में पांच दिन)
  • बरनी-देवघर-बरनी (दैनिक)
  • गोंदिया-मधुपुर-गोंदिया (विशेष दिन)
  • जमालपुर-सुल्तानगंज-जमालपुर (दैनिक)
  • जमालपुर-देवघर-जमालपुर (रविवार विशेष)
  • देवघर-गोड्डा-देवघर (रविवार विशेष)
  • जसीडीह-बैद्यनाथधाम-जसीडीह (मेमू स्पेशल, दैनिक)
  • जसीडीह-दुमका-जसीडीह (मेमू स्पेशल, दैनिक)
  • देवघर-जसीडीह-देवघर (मेमू स्पेशल, दैनिक)
  • जसीडीह-गोड्डा-जसीडीह (मेमू स्पेशल, दैनिक)
  • कटिहार-मनिहारी-कटिहार (दैनिक)

अतिरिक्त कोच और सुविधाएं

हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस, हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस, सियालदह-बलिया एक्सप्रेस और हावड़ा-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त जनरल कोच जोड़ा जाएगा। इससे सामान्य यात्रियों को अतिरिक्त स्थान मिलेगा और भीड़ को बेहतर ढंग से नियंत्रित किया जा सकेगा। रेलवे ने यह भी घोषणा की है कि मेला अवधि के दौरान स्टेशनों पर अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की जाएगी ताकि यात्रियों को मार्गदर्शन, सुरक्षा और आपातकालीन सहायता मिल सके।

रेलवे का विशेष निर्देश और यात्रियों से अपील

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि: श्रावणी मेला में लाखों श्रद्धालु प्रतिवर्ष पहुंचते हैं। रेलवे पूरी तरह से तैयार है कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। ट्रेन संचालन, स्टेशन सुविधाएं और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, रेलवे स्टेशन पर पूछताछ केंद्र या रेल कनेक्ट ऐप के माध्यम से ट्रेनों का शेड्यूल और कोच पोजिशन की सही जानकारी प्राप्त करें।

Leave a comment