भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय टीम के सीरीज में वापसी का अहम मौका होगा।
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की रोमांचक सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई 2025 से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए केवल सीरीज में वापसी का अवसर नहीं, बल्कि भारतीय कप्तान शुभमन गिल के लिए एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका भी है।
गिल मौजूदा टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं और अब वह पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ के 18 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब हैं।
शुभमन गिल के निशाने पर मोहम्मद यूसुफ का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
साल 2006 में इंग्लैंड दौरे पर मोहम्मद यूसुफ ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 631 रन बनाए थे। उस समय उनका औसत 90.14 था और यह रिकॉर्ड अब तक इंग्लैंड में एशियाई बल्लेबाज द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान बना हुआ है। अब शुभमन गिल इस रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल 25 रन दूर हैं।
गिल इस समय तीन मैचों में ही 607 रन बना चुके हैं और उनका औसत 101.16 है। उन्होंने बर्मिंघम टेस्ट में पहली पारी में 269 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर अपनी मौजूदगी का लोहा मनवाया। मैनचेस्टर टेस्ट में अगर शुभमन गिल 25 रन और बना लेते हैं, तो वह इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन जाएंगे।
इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज
- मोहम्मद यूसुफ (पाकिस्तान) - 4 मैचों में 631 रन, 2006
- शुभमन गिल (भारत) - 3 मैचों में 607 रन, 2025
- राहुल द्रविड़ (भारत) - 4 मैचों में 602 रन, 2002
- विराट कोहली (भारत) - 5 मैचों में 593 रन, 2018
- सुनील गावस्कर (भारत) - 4 मैचों में 542 रन, 1979
- सलीम मलिक (पाकिस्तान) - 5 मैचों में 488 रन, 1992
शुभमन गिल का फॉर्म
शुभमन गिल का मौजूदा फॉर्म भारतीय टीम के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस सीरीज में उन्होंने लगातार रन बनाए हैं और अब वह इंग्लैंड की तेज पिचों और कठिन परिस्थितियों में भी अपनी तकनीक और धैर्य से विरोधी गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। उन्होंने अब तक 3 टेस्ट मैचों में 2 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा है। उनकी सबसे बड़ी पारी 269 रन की रही, जो इंग्लैंड की सरजमीं पर किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा अब तक की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी मानी जा रही है।
इस सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को महज 22 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में मैनचेस्टर का यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद अहम हो जाता है। भारत अगर यह टेस्ट जीतता है, तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी और अंतिम टेस्ट मैच निर्णायक बन जाएगा।