Columbus

'सरदार जी 3' विवाद पर बोलीं वाणी कपूर: 'दिलजीत दोसांझ हैं ग्लोबल स्टार, नहीं तोड़ा कोई कानून'

'सरदार जी 3' विवाद पर बोलीं वाणी कपूर: 'दिलजीत दोसांझ हैं ग्लोबल स्टार, नहीं तोड़ा कोई कानून'

पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान के साथ बनी वाणी कपूर की फिल्म 'अबीर गुलाल' इस साल पहलगाम हमले के चलते तय समय पर रिलीज नहीं हो सकी। इस हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर माहौल संवेदनशील हो गया, जिसके चलते फिल्म की रिलीज टाल दी गई।

Vaani Kapoor On Sardaar Ji 3: दिलजीत दोसांझ की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर चल रहे विवाद के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर ने फिल्म का बचाव करते हुए बड़ा बयान दिया है। पाकिस्तान कलाकार हानिया आमिर की मौजूदगी के कारण फिल्म के बहिष्कार की मांग की जा रही थी, जिसके चलते इसे भारत में रिलीज नहीं किया गया, लेकिन फिल्म को विदेशों में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। वाणी कपूर, जो हाल ही में अपनी फिल्म 'अबीर गुलाल' को लेकर चर्चा में थीं, ने 'सरदार जी 3' को लेकर NDTV को दिए इंटरव्यू में खुलकर अपनी राय रखी।

फिल्म रिलीज न होने से निर्माता को होगा नुकसान: वाणी कपूर

वाणी कपूर ने कहा,

'मुझे याद है कि यह फिल्म पहलगाम हमले से पहले शूट की गई थी। जब शूटिंग चल रही थी, तब हालात अलग थे। मुझे लगता है कि अगर फिल्म रिलीज नहीं होती है, तो इससे फिल्म से जुड़े 100 से ज्यादा लोगों को नुकसान होगा, खासकर निर्माताओं को, जिन्होंने इस पर बड़ा निवेश किया है।'

उनका कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में एक प्रोजेक्ट पर काम करने वाले सभी लोग—कलाकार, तकनीशियन, क्रू मेंबर, स्पॉन्सर—किसी फिल्म के रिलीज न होने पर सीधे तौर पर प्रभावित होते हैं।

दिलजीत दोसांझ को बताया 'वैश्विक स्टार'

दिलजीत दोसांझ की छवि को लेकर उठे सवालों पर वाणी कपूर ने उनका समर्थन करते हुए कहा, दिलजीत दोसांझ एक वैश्विक स्टार हैं। उनका मकसद देश की बेहुरमती करना नहीं हो सकता। वह दुनियाभर में अपनी पहचान बना चुके हैं और उन्होंने वही किया जो उन्हें ठीक लगा। उन्होंने आगे कहा,

'मेरी नजर में इससे कोई कानून नहीं टूटा है। एक कलाकार का काम होता है अपने किरदार को निभाना और अपनी कला को दुनिया के सामने पेश करना। राजनीति या बॉर्डर पार के तनावों से उन्हें जोड़ना सही नहीं है।'

‘अबीर गुलाल’ के विवाद से जुड़ी वाणी कपूर की पृष्ठभूमि

वाणी कपूर स्वयं इस वर्ष अप्रैल में विवादों में घिर चुकी हैं जब उनकी फिल्म ‘अबीर गुलाल’, जिसमें पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान थे, को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में रिलीज से रोक दिया गया। उस हमले में कई पर्यटकों की जान गई थी और इस घटना के बाद फिल्म पर पाकिस्तान से कलाकार लेने को लेकर विरोध शुरू हो गया था।

विवाद की वजह से फिल्म को भारत में थिएटर रिलीज नहीं मिल पाई और उसे सिर्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और कुछ अंतरराष्ट्रीय सिनेमाघरों में ही रिलीज किया गया। ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी अदाकारा हानिया आमिर के अभिनय को लेकर कुछ वर्गों ने इसका विरोध किया है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म के खिलाफ हैशटैग्स ट्रेंड हुए और इसे रिलीज न करने की मांग उठी। नतीजतन, फिल्म को भारत में सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया गया।

Leave a comment