इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स हेल्स ने टी-20 क्रिकेट में 14,000 रन पूरे कर इतिहास रच दिया है। वह क्रिस गेल और कायरन पोलार्ड के बाद इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले तीसरे बल्लेबाज बने हैं।
Sports News: इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने टी-20 क्रिकेट में एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वह इस फॉर्मेट में 14,000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। हेल्स ने यह मुकाम CPL 2025 के दौरान ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए हासिल किया। उनसे पहले केवल क्रिस गेल और कायरन पोलार्ड ही इस आंकड़े तक पहुंच पाए थे।
इस उपलब्धि के साथ ही हेल्स अब टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पहले नंबर पर अभी भी वेस्टइंडीज के क्रिस गेल काबिज हैं।
एलेक्स हेल्स 14,024 रन बनाकर दूसरे स्थान पर
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की रेस बेहद रोमांचक हो गई है। फिलहाल वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल शीर्ष पर बने हुए हैं। गेल ने 463 टी-20 मैचों में अब तक 14,562 रन बनाए हैं और लंबे समय से इस सूची में उनका दबदबा कायम है।
अब दूसरे स्थान पर एलेक्स हेल्स हैं, जिन्होंने 509 मैचों में 14,024 रन बना लिए हैं। उन्होंने तीसरे नंबर पर मौजूद पोलार्ड को पीछे छोड़ दिया है। कायरन पोलार्ड के नाम 713 मैचों में 14,012 रन दर्ज हैं। दोनों ही खिलाड़ी अब गेल के करीब हैं और आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सबसे पहले गेल के रिकॉर्ड को तोड़ता है।
CPL 2025 में एलेक्स हेल्स की ताबड़तोड़ पारी
एलेक्स हेल्स इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2025) में शानदार फॉर्म में हैं। गुयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केवल 43 गेंदों पर 74 रन ठोके। इस पारी में हेल्स ने 3 चौके और 7 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 172.09 का रहा, जो उनकी आक्रामक शैली को साफ दिखाता है।
हेल्स की इस शानदार पारी के साथ-साथ कॉलिन मुनरो ने भी 30 गेंदों पर 52 रन बनाकर योगदान दिया। दोनों की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 164 रन का लक्ष्य महज 17.2 ओवर में ही 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। यह जीत टीम की नेट रन रेट को भी मजबूत बनाने में मददगार साबित हुई।
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाज
टी-20 क्रिकेट में रन बनाने का यह रिकॉर्ड बेहद प्रतिष्ठित माना जाता है। छोटे फॉर्मेट में तेजी से रन बनाना हर बल्लेबाज के लिए चुनौती भरा होता है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने इसमें महारत हासिल कर ली है।
- क्रिस गेल – 14,562 रन (463 मैच)
- एलेक्स हेल्स – 14,024 रन (509 मैच)
- कायरन पोलार्ड – 14,012 रन (713 मैच)
- डेविड वॉर्नर – 13,595 रन
- शोएब मलिक – 13,571 रन
अकील हुसैन ने 4 ओवर में झटके 3 विकेट
गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 163 रन बनाए। टीम की ओर से शे होप ने 29 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली। उनके अलावा ड्वेन प्रिटोरियस ने 21 और क्विंटन सैम्पसन ने 25 रन जोड़े। हालांकि टीम की पारी में बड़ा स्कोर बनाने वाला कोई बल्लेबाज नहीं निकल सका।
गेंदबाजी की बात करें तो ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के स्पिनर अकील हुसैन सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में शानदार स्पेल डालते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। उनकी किफायती और घातक गेंदबाजी ने वॉरियर्स की रनगति को रोक दिया। इसी कारण उन्हें मैच का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।