Columbus

UP T20 League 2025: रिंकू सिंह की तूफानी पारी, 12 गेंद पर 37 रन ठोककर मेरठ मैवरिक्स को दिलाई जीत

UP T20 League 2025: रिंकू सिंह की तूफानी पारी, 12 गेंद पर 37 रन ठोककर मेरठ मैवरिक्स को दिलाई जीत

यूपी टी20 लीग 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह का बल्ला लगातार धमाल मचा रहा है। नोएडा किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने मात्र 12 गेंदों पर नाबाद 37 रन ठोकते हुए मैच का रुख पलट दिया। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: यूपी टी20 लीग में भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह का धमाल लगातार जारी है। मेरठ मैवरिक्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने एक बार फिर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया। हाल ही में शतक जमाने वाले रिंकू ने टीम के आखिरी लीग मैच में रन चेज के दौरान चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 12 गेंदों पर नाबाद 37 रन ठोक डाले। 

इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। उनकी तूफानी बैटिंग के दम पर मेरठ मैवरिक्स ने 201 रनों का विशाल लक्ष्य 9 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया।

नोएडा किंग्स की पारी – शिवम चौधरी और प्रशांत वीर का दम

पहले बल्लेबाजी करने उतरी नोएडा किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में ही टीम ने अपने दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद शिवम चौधरी और कप्तान प्रशांत वीर ने मिलकर पारी को संभाला। शिवम ने केवल 56 गेंदों पर शानदार 85 रन बनाए, जिसमें कई आकर्षक शॉट शामिल थे। वहीं कप्तान प्रशांत वीर ने 29 गेंदों पर 57 रन ठोकते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। दोनों की पारी की बदौलत नोएडा ने 20 ओवर में 200 रन का स्कोर खड़ा किया।

मेरठ मैवरिक्स की दमदार शुरुआत

201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ मैवरिक्स को स्वास्तिक चिकारा और रितुराज शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 10 ओवर में 96 रन की साझेदारी की। चिकारा, जो आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए बेंच पर बैठे रहे थे, ने इस मैच में धमाकेदार अंदाज दिखाया। उन्होंने 64 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 7 छक्के शामिल थे। वहीं, रितुराज शर्मा ने 56 रन का योगदान दिया।

मध्यक्रम में माधव कौशिक और रिंकू सिंह का धमाका

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए माधव कौशिक ने केवल 19 गेंदों में नाबाद 38 रन ठोक दिए। इसके बाद मैदान पर आए कप्तान रिंकू सिंह ने नोएडा के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। रिंकू ने केवल 12 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनकी बैटिंग का स्ट्राइक रेट 308 से भी ज्यादा रहा।

18वें ओवर में नोएडा के गेंदबाज अजय कुमार के खिलाफ रिंकू का बल्ला पूरी तरह गरजा। इस ओवर में कुल 31 रन बने, जिसमें से 29 रन अकेले रिंकू ने बनाए। बाकी 2 रन नो-बॉल से मिले। रिंकू और माधव के बीच सिर्फ 12 गेंदों में 45 रन की अटूट साझेदारी हुई। इसी साझेदारी ने मेरठ की जीत सुनिश्चित कर दी। टीम ने 18.3 ओवर में ही 201 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला 9 गेंद शेष रहते अपने नाम किया।

Leave a comment