Columbus

वनडे सीरीज से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, 11 शतक लगा चुके फखर जमान चोट के चलते बाहर

वनडे सीरीज से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, 11 शतक लगा चुके फखर जमान चोट के चलते बाहर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई, जिसे पाकिस्तान ने 2-1 से जीतकर अपने नाम किया। अब दोनों टीमों के बीच 8 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, लेकिन इस सीरीज से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है।

PAK vs WI ODI Series 2025: वेस्टइंडीज दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम को तीन मैचों की आगामी वनडे सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज फखर जमान चोट के कारण इस अहम सीरीज से बाहर हो गए हैं। वनडे प्रारूप में पाकिस्तान के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शुमार फखर जमान की अनुपस्थिति से टीम की बैटिंग लाइन-अप पर बड़ा असर पड़ सकता है।

पाकिस्तान ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली है। अब दोनों टीमों के बीच 8 अगस्त से वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है। लेकिन वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान टीम को एक झटका फखर जमान की इंजरी के रूप में लग चुका है।

दूसरे T20 में लगी थी हैमस्ट्रिंग में चोट

फखर जमान को यह चोट वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान लगी थी। मैच के 19वें ओवर में फील्डिंग करते समय वह चोटिल हो गए। चोट गंभीर थी, जिसके चलते वह तीसरे टी20 मुकाबले में नहीं खेल पाए। उनकी जगह तीसरे मैच में खुशदिल शाह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने फखर जमान की चोट को लेकर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, फखर जमान की हैमस्ट्रिंग इंजरी का मेडिकल मूल्यांकन किया गया है। 

उन्हें तुरंत उपचार प्रदान किया गया और अब वह 4 अगस्त को पाकिस्तान लौटेंगे। लाहौर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में वह PCB की मेडिकल टीम की निगरानी में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजरेंगे। हालांकि, बोर्ड की ओर से अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि वनडे सीरीज में फखर जमान की जगह किस खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया जाएगा।

वनडे में फखर जमान का शानदार रिकॉर्ड

फखर जमान पाकिस्तान वनडे टीम की बैटिंग लाइन-अप की रीढ़ माने जाते हैं। उनके आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं कि वह टीम के लिए कितने अहम खिलाड़ी हैं:

  • मैच: 86
  • रन: 3651
  • औसत: 46.21
  • शतक: 11
  • अर्धशतक: 17
  • सर्वश्रेष्ठ स्कोर: नाबाद 210 रन

टीम पर पड़ेगा असर

वनडे सीरीज के लिए फखर जमान की गैरमौजूदगी पाकिस्तान की ओपनिंग रणनीति को प्रभावित कर सकती है। विशेष रूप से वेस्टइंडीज की आक्रामक गेंदबाजी के सामने एक अनुभवी सलामी बल्लेबाज का न होना टीम को मुश्किल में डाल सकता है। अब देखना यह होगा कि पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट किस खिलाड़ी को बतौर ओपनर आजमाने का फैसला करता है — क्या इमाम-उल-हक को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जाएगी, या फिर किसी युवा बल्लेबाज को मौका मिलेगा?

वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 8 अगस्त को खेला जाएगा, जबकि बाकी दो मैच क्रमशः 10 और 12 अगस्त को होंगे। तीनों मुकाबले वेस्टइंडीज के घरेलू मैदानों पर आयोजित होंगे और दोनों टीमें ICC वनडे रैंकिंग में सुधार की दिशा में काम करेंगी।

Leave a comment