साउथ एक्टर वरुण तेज और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी पेरेंट्स बन गए हैं। लावण्या ने 10 सितंबर 2025 को एक बेटे को जन्म दिया। कपल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके यह खुशखबरी फैंस के साथ साझा की।
Varun Tej-Lavanya Tripathi Became Parents: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता वरुण तेज और अभिनेत्री लावण्या त्रिपाठी ने 10 सितंबर 2025 को अपने जीवन की सबसे खास खुशी का अनुभव किया। लावण्या ने इस दिन एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया, और कपल ने अपने खुशी के पल को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया।
इस खुशी में वरुण तेज के परिवार में भी उत्साह का माहौल है, खासकर उनके अंकल और साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी, जो दादा बनने की खुशी में फूले नहीं समा रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर की पहली फोटो
वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने अपने बेटे के साथ पहली फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में लावण्या अस्पताल के बेड पर अपने बच्चे को गोद में लेकर बैठी नजर आ रही हैं। वहीं वरुण तेज प्यार से लावण्या का माथा चूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। फोटो के कैप्शन में कपल ने लिखा: हमारा लिटिल मैन, 10.09.2025. इस पोस्ट के साथ ही फैंस और फिल्मी सितारों ने कपल को बधाई देना शुरू कर दिया।
चिरंजीवी की खुशी का ठिकाना नहीं
वरुण तेज के अंकल और साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी ने भी सोशल मीडिया पर पोते के साथ एक फोटो साझा कर कपल को बधाई दी। फोटो में चिरंजीवी अपने पोते को गोद में लिए नजर आ रहे हैं, जबकि वरुण तेज अपने लाडले को निहारते दिख रहे हैं। चिरंजीवी ने फोटो के साथ लिखा, इस दुनिया में आपका स्वागत है, नन्हे बच्चे! कोनिडेला परिवार में नन्हे मेहमान का बहुत-बहुत स्वागत है। वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी को प्राउड पेरेंट्स बनने पर बहुत-बहुत बधाई।
नागबाबू और पद्मजा के लिए यह खुशी का पल है, जो अब प्राउड ग्रैंडपेरेंट्स बन गए हैं। नन्हे बच्चे को ढेर सारी खुशियां, अच्छी सेहत और ढेर सारा आशीर्वाद मिले। आपका प्यार और आशीर्वाद हमेशा हमारे बच्चे पर बना रहे। चिरंजीवी की इस पोस्ट से साफ है कि कोनिडेला परिवार में नया सदस्य आने से कितनी खुशी और उत्साह का माहौल है।
फिल्मी सितारे दे रहे बधाई
वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की खुशी में साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री के सितारे शामिल हैं। इंस्टाग्राम पर उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए कई सेलेब्स ने कपल को बधाई दी।
- रकुल प्रीत सिंह ने लिखा: 'मुबारक हो गाइज, तुम दोनों के लिए बहुत खुश हूं।'
- श्रिया सरन ने लिखा: 'बधाई हो। बहुत खुश हूं।'
- सामंथा प्रभु ने रेड हार्ट इमोजी के साथ लिखा: 'मुबारक हो।'
इस प्रकार, वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी के खुशियों भरे पल को फिल्मी दुनिया के कई दिग्गज सितारों ने सेलिब्रेट किया।